SBI, HDFC या PNB? नए साल में कौन बैंक दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज?
Bank Fixed Deposit Interest Rate: देश के बड़े बैंकों ने नए साल की शुरुआत में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है.
HDFC बैंक ने बल्क डिपॉजिट पर दरें 5-10 आधार अंकों तक बढ़ाई हैं, जबकि PNB ने नई टाइम लिमिटेशन की पेशकश हैं. वहीं, SBI ने खास तौर पर सीनियर सीटिजन के लिए नई एफडी स्कीम की शुरुआत की है.
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के एफडी पर आम ग्राहकों को 4.75% से 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25% से 7.90% तक ब्याज दरें दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक 400 दिन की FD पर आम ग्राहकों को 7.75% ब्याज दे रहा है. जबकि 303 दिनों की स्कीम पर 7.5% ब्याज मिलेगा. वहीं, 506 दिन की FD पर सीनियर सीटिजन को 7.2% का ब्याज मिलेगा. आम लोगों को पीएनबी 3.5% से 7.25% तक ब्याज दे रहा है.
एसबीआई ने हाल ही में 'एसबीआई पैट्रन' की नई एफडी योजना शुरू की है, जो विशेष रूप से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है.
एसबीआई के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को एफडी रेट 7 दिन से 10 साल के लिए 4% से 7.50 फीसदी है. SBI के 80 साल से ज्यादा उम्र के सुपर सीनियर सिटीजन, वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में अतिरिक्त 10 आधार अंक पाएंगे.
SBI ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ‘एसबीआई पैट्रन’ नाम की नई एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल की FD पर 4% से 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.