IND vs AUS: विराट को आउट करना बाएं हाथ का खेल.. किसी ने 10 तो कोई 11 बार कर चुका `शिकार`, कौन हैं 4 गेंदबाज?

Virat Kohli: विराट कोहली, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके बल्ले की धमक दुनिया के हर कोने में गूंजती है. कई गेंदबाजों को विराट ने गहरे जख्म दिए. एडिलेड, गाबा हो या फिर ब्रिस्बेन, इन मैदानों पर कोहली बल्ले से हल्ला मचा चुके हैं. लेकिन इस दौरे में टीम इंडिया की हार से ज्यादा कोहली के फ्लॉप शो के चर्चे हैं. हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के ऐसे 4 खूंखार गेंदबाजों की जिनके लिए कोहली को आउट करना बाएं हाथ का खेल समझ आता है.

काव्य यादव Dec 17, 2024, 06:06 AM IST
1/5

विराट की वीकनेस

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद ऑफ साइड की गेंदो को छेड़ने के चक्कर में विराट अपना विकेट गंवाते नजर आए हैं. एडिलेड से गाबा तक विराट की ये कमजोरी उनके लिए नाइटमेयर साबित हुई है. 

 

2/5

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के लिए सबसे बड़े 'दुश्मन' साबित हुए हैं. गाबा में भी कोहली का विकेट हेजलवुड ने ही चटकाया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को 11 बार आउट किया है. 

 

3/5

टिम साउदी

इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का है जिनके सामने विराट कोहली अक्सर संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने भी कोहली को 11 बार अपने जाल में फंसाया है. लेकिन अब टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

 

4/5

जेम्स एंडरसन

न्यूजीलैंड के पूर्व अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को कोहली की वीकनेस का पता था. अनुभवी गेंदबाज ने कोहली का शिकार तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 बार किया है. कुछ महीनों पहले एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. 

 

5/5

मोईन अली

साउथ अफ्रीका के फेमस ऑलराउंडर मोईन अली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मोईन स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने कोहली का शिकार 10 बार किया है. हालांकि, विराट उन्हें कई बार संभलकर खेलते नजर आते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link