कौन हैं माया और लीह टाटा, 34 और 37 साल की इन दो लड़कियों के टाटा बोर्ड में शामिल होते ही कंपनी में मची खलबली, रतन टाटा से क्या है कनेक्शन ?
who is Maya Tata: रतन टाटा के निधन के बाद टाटा समूह में कई बदलाव हो रहे हैं. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के हाथों में टाटा ट्रस्ट्स की बागडोर आ गई. अब उनकी दोनों बेटियों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है.
Tata Board
Tata Board: रतन टाटा के निधन के बाद टाटा समूह में कई बदलाव हो रहे हैं. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के हाथों में टाटा ट्रस्ट्स की बागडोर आ गई. अब उनकी दोनों बेटियों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. दरअसल नोएल टाटा की दोनों बेटियां माया टाटा और लीह टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है. रतन टाटा के निधन के बाद बोर्ड में बड़े बदलाव किए गए हैं.
बोर्ड में शामिल हुईं माया और लीह टाटा
नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं और अब तीनों की टाटा के ट्रस्ट में शामिल है. 39 साल की लीह टाटा, 36 साल की माया टाटा और 32 साल के नेविल टाटा, टाटा के सभी छोटे ट्रस्ट्स में शामिल है, हालांकि उन्हें अभी दो मुख्य ट्रस्टों सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट्स और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और अलाइड ट्रस्ट्स में शामिल किया जाना बाकी है. माया और लीह को जिस ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल किया गया है वह सर रतन टाटा ट्रस्ट का एक सबसेट है जो कंपनी की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के दो प्रमुख शेयरधारकों में से एक है.
बोर्ड में शामिल किए जाने के बाद खलबली
माया और लीह टाटा ने सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में अरनाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह शामिल किया गया है. अरनाज और फ्रेडी के इस्तीफे के बाद नोएल टाटा के दोनों बच्चों को शामिल किया गया है, लेकिन इसके बाद से कंपनी में काफी खलबली मची हुई है. अरनाज ने एसआरटीआईआई के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज से इस्तीफे के बाद साथी ट्रस्टियों को पत्र लिखकर इस पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई है उन्हें जिस तरह से इस्तीफा देने के लिए कहा गया वो सही नहीं था.
इस्तीफे के बाद विवाद
अरनाज ने इस्तीफे को लेकर अपने साथी ट्रस्टीज को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है और कहा है कि जिस तरह से उनसे इस्तीफा लिया गया उससे उन्हें काफी दुख हुआ है. उनसे सीधे बात करने के बजाए दो अजनबियों के द्वारा संपर्क किया गया. उन दोनों का SRTII से कोई संबंध नहीं . उन्होंने कहा कि नोएल टाटा की ओर से उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया. हालांकि इस विवाद पर टाटा ट्रस्ट्स ने कोई टिप्पणी नहीं की.
कौन है माया और लीह टाटा
बता दें कि माया और लीह टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की बेटियां हैं. नोएल टाटा को अक्टूबर 2024 में टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. माया और लीह टाटा टाटा ग्रुप की कंपनियों में मैनेजेरियल रोल्स होल्ड करती हैं. माया टाटा जहां टाटा के डिजिटल कारोबार की कमान संभालती हैं तो वहीं लीह इंडियन होटल्स की जिम्मेदारी संभाल रही है. लीह टाटा ने IE बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर डिग्री ली है. वो टाटा के इंडियन होटल्स में वाइस प्रेजिडेंट हैं. वहीं माया टाटा टाटा कैपिटल, टाटा न्यू ऐप को मैनेज करती हैं.
रतन टाटा से क्या है रिश्ता
दोनों ही रतन टाटा की भतीजी हैं. माया ने ब्रिटिश बिजनेस स्कूल बियस से पढ़ाई की है. टाटा कैपिटल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. रतन टाटा के साथ काम करके उन्होंने बिजनेस से गुर सीखे हैं. माया ने संगठन के भीतर अपने नेतृत्व और रणनीतिक कौशल को साबित किया है. टाटा निओ ऐप की लॉन्चिंग में उनका बड़ा रोल रहा है.
टाटा की अगली पीढ़ी के हाथों में कमान सौंपने की तैयारी
नोएल टाटा धीरे-धीरे अपने बच्चों को टाटा के ट्रस्ट्स में शामिल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने टाटा की कमान अगली पीढ़ी के हाथों में सौंपने की ओर कदम बढ़ा दिया है. ये बदलवा टाटा ग्रुप में अगली पीढ़ी को कमान सौंपने की कवायद के तौर पर देखी जा रही है. मीडिया से दूर रहने वाली माया टाटा और लीह टाटा को बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया जा रहा है.