कभी घड़ी बनाने का काम करते थे बाबा सिद्दीकी, कैसे इफ्तार पार्टी बन गई ब्रांड, क्या है इसका सुनील दत्त से कनेक्शन?

Baba Siddiqui Murder: इफ्तार पार्टी का जब भी नाम आता है तो बाबा सिद्दीकी सबसे पहले लोगों की जुबान पर आते हैं. बाबा सिद्दीकी भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन उनकी दी गई इफ्तार पार्टियों की रौनक लोगों के दिलों में हमेशा जिंदगी रहेगी. बाबा की इफ्तार पार्टियां इतनी शानदार और आलीशान होती थी हर छोटा बड़ा कलाकार उनकी पार्टियों में एक बुलावे पर पहुंच जाया करता था. ऐसे में सवाल उठता था कि आखिर एनसीपी नेता होने के बाद कैसे बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से इतना गहरा कनेक्शन बन गया. साथ ही ऐसा इनकी इफ्तार पार्टियों में क्या होता था कि वो एक तरह से ब्रांड बन चुकी थीं. जानिए डिटेल में.

शिप्रा सक्सेना Sun, 13 Oct 2024-1:46 am,
1/5

बाबा सिद्दीकी और इफ्तार

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर से हर कोई सदमे में है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. बाबा का दबदबा जितना राजनीति में था उतना ही बॉलीवुड में भी था. ऐसे में उनकी हत्या की खबर ने सभी की आंखें नम कर दी है. बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड का वो चेहरा बन चुके थे जिनकी इफ्तार पार्टियों में हर कोई खिंचा चला आता था. 

2/5

कभी घड़ी बनाने का करते थे काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेता बनने से पहले बाबा सिद्दीकी अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ उनके घड़ी बनाने के काम में हाथ बंटाया करते थे. इन्होंने मेहनत की और मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बन गए. इसके बाद वो बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के करीब आ गए. 

 

3/5

सुनील दत्त से थे इंप्रेस

कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी सुनील दत्त से काफी इंप्रेस थे और उन्हें अपना आदर्श मानते थे और उन्ही की तरह समाज सेवा का काम करते थे. कहते हैं कि इन्हीं से प्रेरित होकर बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी की शुरुआत की. 

4/5

रहती थी धूम

बाबा सिद्दीकी कई सालों से लागातार इफ्तार पार्टी सितारों को दे रहे हैं. इस पार्टी में गजब की धूम रहती थी. इसी वजह से इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री का हर सितारा पहुंचना अपनी शान और गर्व की बात समझता था. इस साल की पार्टी की बात करें तो ये मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में दी गई थी.

5/5

पार्टी की चर्चा कोसों दूर तक

इसमें सलमान खान, उनके पिता सलीम खान, इमरान हाशमी, हुमी कुरैशी, जरीन खान और गौहर खान के अलावा बॉलीवुड और टेलीविजन के कई सितारे पहुंचे थे. बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link