शेर, चीता से कई गुना ज्‍यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्‍यादा मौतों के लिए जिम्‍मेदार

Deadliest Animal in the World: इंसानों के कारण कई जीव-जंतु धरती से विलुप्‍त हो रहे हैं ये सब जानते हैं. लेकिन जीव-जंतुओं के कारण भी हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. जानिए धरती पर सबसे ज्‍यादा इंसानी जान लेने वाले जीव कौनसे हैं.

श्रद्धा जैन Dec 01, 2024, 10:23 AM IST
1/6

Most dangerous animals for humans: धरती पर जीव-जंतुओं के कारण हर साल लाखों-करोड़ों लोगों की जान चली जाती है. अब आपको लगेगा इसके पीछे खतरनाक जानवर ही वजह होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. इंसानी जान के लिए सबसे ज्‍यादा खतरनाक जीवों के नाम ऐसे हैं, जिनके नाम सुनकर आप सोच में पड़ सकते हैं.

2/6

शेर-चीते नहीं छोटे जीव

आमतौर पर लोग शेर, चीते, व्‍हेल, शार्क, मगरमच्‍छ जैसे खतरनाक जीवों से सबसे ज्‍यादा डरते हैं लेकिन इंसानों की जान लेने में ये विशालकाय जानवर नहीं बल्कि छोटे-छोटे जीव जिम्‍मेदार है.

3/6

मच्‍छरों ने ली सबसे ज्‍यादा जानें

शोधों के अनुसार, मच्छरों के काटने से हर साल 7.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है. इसमें से आधे से ज्यादा मौत (करीब 6 लाख) अकेले मलेरिया के कारण होती हैं. मलेरिया के अलावा मच्छरों के काटने से डेंगू समेत कई अन्य बड़ी बीमारियां भी होती हैं, जिनसे हर साल कई जानें जाती हैं.

4/6

सांप

मच्‍छर की तरह इंसानी जान का सबसे बड़ा दुश्‍मन सांप है. यह साल सांप के काटने से हजारों लोगों की जानें जाती हैं. इसमें सांप के जहर से मरने वाली मौतों के अलावा सांप काटने के डर से खौंफ में आकर हार्टअटैक आने वाली मौतें भी शामिल हैं.

5/6

कुत्ता दोस्‍त या दुश्‍मन

वैसे तो कुत्ता सबसे लोकप्रिय पालतू जानवरों की श्रेणी में टॉप पर होता है लेकिन आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि कुत्तों के काटने से रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी फैलती है. जिससे हर साल बड़ी संख्‍या में मौते होती हैं.

6/6

शार्क सबसे खतरनाक लेकिन...

समुद्री जीव शार्क दिखने में भले ही विशालकाय और खतरनाक हो लेकिन इंसानी जान के लिहाज से यह जीव ज्यादा खतरनाक नहीं है. आंकड़ों के अनुसार आमतौर पर शॉर्क सालाना औसतन 6 लोगों को अपना शिकार बनाती है. यानी कि शॉर्क के हमलों से मरने वालों की संख्‍या साल में आधा दर्जन के आसपास ही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link