Photos: दुनिया की 5 सबसे महंगी घड़ियां, इनकी कीमत में तो बंदा फ्लैट-लग्जरी गाड़ियां खरीद ले

Expensive watches: इन घड़ियों की कीमत भले ही चौंकाने वाली हो लेकिन इनका आकर्षण और खूबसूरती इन्हें खास बनाती है. इन घड़ियों को खरीदना न केवल लक्जरी का प्रतीक है बल्कि यह भी दिखाता है कि आप घड़ियों के कितने बड़े शौकीन हैं.

गौरव पांडेय Jan 01, 2025, 13:37 PM IST
1/6

दुनिया की 5 सबसे महंगी घड़ी

स्टाइल और लक्जरी के दीवानों के लिए घड़ियां सिर्फ समय बताने का माध्यम नहीं, बल्कि शौक, क्लास और हैसियत दिखाने का जरिया भी हैं. कुछ लोग अपनी कलाई पर ऐसी घड़ियां पहनते हैं, जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इन घड़ियों की कीमत में आप लग्जरी फ्लैट, सुपरकार्स या यहां तक कि प्राइवेट जेट भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी घड़ियों के बारे में.

2/6

पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम

पाटेक फिलिप की यह घड़ी अब तक की सबसे महंगी घड़ी मानी जाती है. इसकी कीमत लगभग 258 करोड़ रुपये है. इस घड़ी में 20 तरह के कॉम्प्लिकेशन हैं, जिसमें मिनट रिपीटर, अलार्म और कैलेंडर भी शामिल हैं. यह 18 कैरेट रोज़ गोल्ड से बनी है और एक कलात्मक मास्टरपीस है.

3/6

ग्रैफ डायमंड्स द हैलुकेन

ग्रैफ डायमंड्स की इस घड़ी की कीमत लगभग 457 करोड़ रुपये है. यह 110 कैरेट के दुर्लभ रंगीन हीरों से जड़ी हुई है. इसे पहनना कलाई पर कला का प्रदर्शन करने जैसा है. यह न केवल एक घड़ी है, बल्कि गहनों का बेजोड़ नमूना भी है.

4/6

ब्रेगेट नंबर 160

ब्रेगेट की यह घड़ी "मैरी एंटोनेट" के नाम से मशहूर है. इसकी कीमत 248 करोड़ रुपये है. इसे 18वीं सदी में फ्रांस की रानी के लिए डिजाइन किया गया था. इस घड़ी में स्वचालित कैलेंडर, थर्मामीटर और पावर रिजर्व जैसे फीचर्स हैं.

5/6

चोपार्ड 201 कैरेट

चोपार्ड की यह शानदार घड़ी 201 कैरेट के हीरों से जड़ी हुई है. इसकी कीमत लगभग 207 करोड़ रुपये है. इसमें 874 दुर्लभ हीरों का इस्तेमाल किया गया है. यह घड़ी किसी के भी कलेक्शन में सबसे शानदार आइटम हो सकती है.

6/6

पॉल न्यूमैन रोलेक्स डेटोना

यह घड़ी हॉलीवुड स्टार पॉल न्यूमैन से जुड़ी हुई है. इसकी कीमत लगभग 148 करोड़ रुपये है. इसकी सादगी और क्लासिक डिजाइन इसे खास बनाती है. यह एक नीलामी में बेची गई और इसके साथ न्यूमैन के फैंस का प्यार भी जुड़ा है.  (डिस्क्लेमर- ये लिस्ट सामान्य जानकारी के हिसाब से बनाई गई है. इन घड़ियों के ब्रांड्स और इनकी कीमत में बदलाव भी संभव है.. ये रेट्स कुछ पुराने भी हो सकते हैं, साथ ही क्रम भी कुछ और हो सकता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link