Xiaomi ने रखा EV की दुनिया में कदम, पेश की अपनी पहली Electric Car SU7

Xiaomi SU7 Electric Car: शाओमी (Xiaomi) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की दुनिया में कदम रख दिया है. चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने बीजिंग में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार- SU7 से पर्दा उठाया. Xiaomi के संस्थापक और सीईओ लेई जून ने कहा कि आगामी SU7 `पोर्श और टेस्ला की तुलना में एक ड्रीम कार है.`

लक्ष्य राणा Fri, 29 Dec 2023-9:58 am,
1/5

Xiaomi SU7

Xiaomi के लिए SU7 को बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) बनाएगी. कूप इलेक्ट्रिक सेडान को कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड Mi के तहत बेचा जाएगा और यह तीन वेरिएंट्स SU7, SU7 Pro और SU7 Max में उपलब्ध होगी. Xiaomi SU7 को तीन पेंट स्कीम- एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन में पेश किया गया है. 

2/5

Xiaomi SU7

SU7 को लिडार-बेस्ड ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि से लैस किया गया है. कार ब्रांड के हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4,997 मिमी, 1,963 मिमी, 1,440/1,455 मिमी है. इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है.

3/5

Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी और 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी पैक के साथ पेश किया गया. इसकी अनुमानित रेंज 800 किमी तक आंकी गई है. Xiaomi बाद में बड़े 150kWh बैटरी पैक के साथ SU7 का नया V8 वेरिएंट भी पेश करेगा.

4/5

Xiaomi SU7

इलेक्ट्रिक सेडान में दो पावरट्रेन ऑप्शन- सिंगल मोटर और डुअल मोटर है. सिंगल मोटर वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. इसमें रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम होगा. 

5/5

Xiaomi SU7

वहीं, डुअल-मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है. इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है. यह 2.78 सेकंड में 0-100kmph हासिल कर सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link