Patna: बिहार में जाति जनगणना (Caste census) को लेकर राजनीति काफी तेज है. एक तरफ विपक्ष जहां सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर भाजपा का एक अलग ही स्टैंड दिखाई दे रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस मामले में अब भाजपा विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) ने नेता प्रतिपक्ष (Opposition leader) तेजस्वी यादव को नसीहत दी है. ललन पासवान ने कहा कि इस तरह की राजनीति को छोड़कर राजद नेता नई राजनीति करे. साथ ही कहा कि राजद नेता को जात-पात से आगे उठकर किसी नए मुद्दे पर बात करनी चाहिए.


इसके साथ ही विधायक पासवान ने बताया कि वक्त बदल गया है, जमाना बदल गया है. ऐसे में आपको 1990 की राजनीति से बाहर आना चाहिए. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि तेजस्वी को शिक्षा स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति से उपर उठकर आगे आने को तो अंबेडकर जी भी कहते थे.  


ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद के गठन पर BJP ने दी शुभकामनाएं, JDU बोली- भाइयों में हिस्सेदारी की मची होड़


उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग अब एक साथ खाते-पीते और उठते बैठते हैं. ऐसे में अब इसकी आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के लिए तो अब दुख की बात है कि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब खुद ही एक नया संगठन चला रहे हैं. 


तेजप्रताप के नए संगठन बनाए जाने के मामले में पासवान ने कहा कि राजनीति में कोई उत्तराधिकारी नहीं हो सकते हैं. बेशक चल-अचल संपत्ति का उत्तराधिकारी हो सकते हैं लेकिन राजनीति राजंतत्र से अब उठ के लोकतंत्र पर आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते और ना हम जैसे सामान्य नेता विधायक बन पाते.



'