सत्र के बीच बीजेपी ने X पोस्ट कर मचाई खलबली, 'भूपेश के भ्रष्टाचार' पर आर-पार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2560721

सत्र के बीच बीजेपी ने X पोस्ट कर मचाई खलबली, 'भूपेश के भ्रष्टाचार' पर आर-पार

Chhattisgarh News In Hindi: शीतकालीन सत्र के पहले दिन जल जीवन मिशन और धान खरीदी का मु्द्दा गर्माया. इस बीच बीजेपी ने बघेल के आरोपों पर एक कार्टून पोस्ट कर जवाब दिया. पोस्टर में सीएम साय के सुशासन और 5 साल के कांग्रेस कार्यकाल पर कटाक्ष किया है. 

chhattisgarh assembly winter session BJP created stir by cartoon poster of Bhupesh baghel

Chhattisgarh Political News: छत्तीसगढ़ में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस को मिर्ची लगा दी. सत्र से पहले भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट कर सरकार से धान खरीदी पर सवाल पूछे थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पोस्टर जारी कर दिया. उसमें सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन बनाम 5 साल के कांग्रेस कार्यकाल की तुलना की गई है. शीतकालीन सत्र के बीच X पर पोस्ट करते हुए भाजपा ने जो लिखा है उससे पोस्टर वॉर जरूर शुरू हो जाएगा. 

भाजपा के साथ कैप्शन में लिखा है विष्णु का सुशासन बनाम भूपेश का भ्रष्टाचार. कार्टून में दीपक बैज को बात करते दिखाया गया है. दिखाया है कांग्रेस 5 साल में भ्रष्टाचार कैसे कर रही थी. ट्वीट में जारी कार्टून में भाजपा ने  योजनाओं के नाम भी गिनाए हैं. 

 

Trending news