Chhattisgarh News In Hindi: शीतकालीन सत्र के पहले दिन जल जीवन मिशन और धान खरीदी का मु्द्दा गर्माया. इस बीच बीजेपी ने बघेल के आरोपों पर एक कार्टून पोस्ट कर जवाब दिया. पोस्टर में सीएम साय के सुशासन और 5 साल के कांग्रेस कार्यकाल पर कटाक्ष किया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Political News: छत्तीसगढ़ में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस को मिर्ची लगा दी. सत्र से पहले भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट कर सरकार से धान खरीदी पर सवाल पूछे थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पोस्टर जारी कर दिया. उसमें सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन बनाम 5 साल के कांग्रेस कार्यकाल की तुलना की गई है. शीतकालीन सत्र के बीच X पर पोस्ट करते हुए भाजपा ने जो लिखा है उससे पोस्टर वॉर जरूर शुरू हो जाएगा.
भाजपा के साथ कैप्शन में लिखा है विष्णु का सुशासन बनाम भूपेश का भ्रष्टाचार. कार्टून में दीपक बैज को बात करते दिखाया गया है. दिखाया है कांग्रेस 5 साल में भ्रष्टाचार कैसे कर रही थी. ट्वीट में जारी कार्टून में भाजपा ने योजनाओं के नाम भी गिनाए हैं.
विष्णु का सुशासन बनाम भूपेश का भ्रष्टाचार pic.twitter.com/xvF3sjhLyO
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 16, 2024
एक्स पोस्ट के बाद सदन में भी भूपेश बघेल ने धान खरीदी का मुद्दा छेड़ा और कहा बारदाना खरीदी ठीक से नहीं हुई. कहीं बारदाना है, तो कहीं नहीं है. किसान परेशान हो कहे हैं. कहीं ऑनलाइन टोकन मिलते हैं. कहीं ऑफलाइन. किसान चिंतित हैं कि धान खरीदी होगी भी या नहीं. बघेल ने कहा अब तक सिर्फ एक तिहाई धान की खरीदी हुई है. दूसरी तरफ राइस मिलर, डेटा ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. कई जगहों पर धान खरीदी केंद्र पर खरीदी बंद है.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा भी छाया रहा. मुद्दे ने माहौल काफी गर्म कर दिया. पीएचई मंत्री अरुण साव ने कहा कि पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करने के बाद ढांचा बनाए जाने के नियम है, लेकिन प्रदेश में 994 टंकियां बनाने के बाद अब जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है.