Patna: रविवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. छह मार्च के बाद पहली बार यह बैठक आयोजित हुई है. इस बैठक में पार्टी की रूप रेखा आगे के लिए तय की गई. वहीं, केंद्र सरकार के उपलब्धियों को भी गिनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन सेमी वर्चुअल तरीके से रविवार को आयोजित किया गया.  प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव उपस्थित हुए. 


वहीं, दिल्ली मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे भी जुड़े थे. पार्टी कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेनु देवी के अलावा बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से शामिल मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी के साथ कार्यसमिति के सदस्य वर्चुअली भी जुड़े. 
 
बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को टास्क सौंपा गया
प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि कैसे कार्यकर्ताओं को आगे जनहित के मुद्दे पर काम करना है. पार्टी के पदाधिकारियों को टास्क सौंपा गया कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर आमजन की मदद करें. इस बैठक में कोरोना संक्रमण काल के दौरान कैसे केंद्र सरकार ने जागरूकता से लेकर दवा और वैक्सीन में प्रभावी कदम उठाए हैं इसकी भी चर्चा की गयी. 
 
‘कोरोना में BJP ने ही सेवा भाव से काम किया’
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना भी साधा और कहा कि विपक्ष के नेता ट्विटर और सोशल मीडिया से आगे नही बढ़ पाए. संक्रमण के समय में बीजेपी ने ही 'सेवा ही संगठन है' कार्यक्रम और सोच के जरिये आमजन के बीच में काम किया.


‘आत्मनिर्भर भारत को लेकर उठाये जा रहे कदम’
बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पास किये गए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्रों की उपलब्धियों को शामिल किया गया. आत्मनिर्भर भारत को लेकर उठाये जा रहे कदम और आर्थिक क्षेत्र की शानदार उपलब्धि की चर्चा की गई. 


ये भी पढ़ें- RCP सिंह का तेजस्वी पर हमला, कहा-विधायकों को खुश करने के लिए नेता प्रतिपक्ष कुछ भी बोलते हैं


टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हुई बात
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से सभी सांसद और विधायक को सप्ताह में दो दिन टीकाकरण केंद्र का दौरा करने की जबाबदेही सौंपी गई. संगठन को मजबूत करने के लिए आगे की कार्ययोजना का कलेंडर तय किया गया.