Ranchi: बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप टीएमसी पर लगाते हुए बीजेपी देश भर में धरना दे रही है. झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ता भी मंडल स्तर पर विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी के इस प्रोटेस्ट पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बंगाल में ऐसी छिटपुट घटनाएं आपस में होती रहती है. उसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने कहा कि लगता है दूरगामी सोच के तहत बीजेपी यह काम कर रही है. इन लोगों के पूरा ताकत झोंकने के बाद भी सत्ता नहीं मिली है, नाकाम रहे तो इनके मन मे खीझ तो होगी ही. 
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम दिला कर बंगाल में कुछ और करिश्मा करने की भाजपा की सोच होगी. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है. 


मंत्री मिथिलेश ठाकुर BJP पर बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे 
हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री ने कहा कि कहीं कोई प्रमाण नहीं है कि टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा के लोगों पर कोई आक्रमण कर रहे हैं. खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाली हालत है. कहीं कोई घटना हो रही है उसे राजनीतिक रंग दे दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- बंगाल की हिंसा का झारखंड में विरोध, दीपक प्रकाश बोले- ममता की संरक्षण में TMC के गुंडे कर रहे हैं हत्या


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन बोले- लोकतंत्र में हिंसा का कोई जगह नहीं-
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. बंगाल में जो घटनाएं घटी है उसकी निंदा करते हैं. नई मुख्यमंत्री ने शपथ लिया है, उम्मीद करते हैं बहुत जल्द इस पर नियंत्रण लगेगा और स्थितियां सामान्य होगी. हिंसा का सहारा लेकर हत्या करने लगे तो सभी लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठेगा.


बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला-
इस मामले में बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा ममता बनर्जी सत्ता के नशे में मदान्ध होकर वहां बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या करवा रही हैं. उनके घरों में आग लगवा रही हैं और टीएमसी के सारे गुंडे यह कर रहे हैं. ममता बनर्जी पर्दे के पीछे से इस खेल को करवा रही हैं.