मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने वाला कोई भी नेता राष्ट्रीय स्तर का नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जंगल के राजा’ हैं जबकि विपक्षी नेता सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के नेता हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फडणवीस ने भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मोदी के खिलाफ प्रस्तावित गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है. वहां रोज एक प्रधानमंत्री होगा. ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए हैं. इनके पास देश के लिए कार्य करने की कोई योजना या इच्छाशक्ति नहीं है.'


उन्होंने कहा कि द्रमुक के नेता एम के स्टालिन, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावाती, राकांपा प्रमुख शरद पवार या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ अपने राज्यों में नेता हैं.


फड़णवीस ने कहा, ‘‘ मोदी जहां भी जाते हैं लाखों लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं. कुत्ता-बिल्ली सिर्फ अपने क्षेत्रों में राज करते हैं. मोदी जंगल के राजा हैं.'


बजट की तारीफ की
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को ‘‘गरीब, किसान और आम आदमी समर्थक’’ बताया था, जबकि विपक्ष ने इसे लोकसभा चुनाव के पहले का ‘‘जुमला’’ बताया.कांग्रेस ने बजट को चुनाव के लिए भाजपा का ‘‘जुमलेबाज घोषणापत्र’’ करार दिया जबकि राकांपा ने इसे लॉलीपॉप कहा.


फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कामगार समर्थक, गरीब समर्थक, ग्रामीण समर्थक और सही मायने में आम आदमी समर्थक बजट. कतार में खड़े समाज के अंतिम व्यक्ति की बेहतरी के वास्ते निरंतर प्रयास करते हुए ऐतिहासिक फैसले के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद.’’