ब्रह्मप्रकाश दूबे, नई दिल्ली: देश के कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को नेशनल वोटर डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के कई भागों में चुनाव आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर फ्री और फेयर मतदान कराने के लिए बधाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान प्रसाद ने राजनीतिक दलों को EVM पर हो रहे विवाद पर नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा, ''कभी वो चुनाव जीते कभी हम लिहाज़ा चुनाव आयोग का सम्मान सभी (राजनीतिक दलों को) को करना चाहिए.


कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 नव मतदाताओं को वोटर आई कार्ड भी दिया. ये मतदाता 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करेंगे.  इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए राज्य के चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू को अवार्ड दिया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षित मतदान के लिए बीजापुर के sp को भी सम्मानित किया गया.