मुम्बई: अदाकारा शबाना आजमी ने अपने बारे में झूठी खबर फैलाए जाने को लेकर ‘फेक न्यूज ब्रिगेड’ की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर उनके देश छोड़ने की खबरें फर्जी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदाकारा ने ट्विटर पर कहा कि यह ‘‘पूरी तरह से मनगढ़ंत’’ खबर है. आजमी ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा और देश छोड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है. इसी जगह मेरा जन्म हुआ और यहीं पर मेरी मृत्यु होगी....’’ 



उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘फेक न्यूज ब्रिगेड की हालत बहुत ही दयनीय है और चूंकि वे मुद्दों के बारे में बात नहीं कर सकते, इसलिए वे बार-बार झूठ फैलाते हैं ताकि लोग उन्हें सच मान लें.’’



आज़मी (68) ने कहा कि उनके पिता कैफ़ी आज़मी ने उन्हें सिखाया था कि अपने विरोधियों से कभी भी शत्रुओं की तरह व्यवहार न करें.