Engagement Tips For Couple: एक उम्र के बाद घरवाले लड़का हो या लड़की, शादी के बारे में सोचना, रिश्ते देखना बात करना शुरू कर ही देते हैं. ऐसे में अगर आप उनमें से एक हैं, जिनका रिश्ता पक्का हो गया है और बात शादी तक पहुंच गई है तो कुछ बातें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के-लड़कियों को सगाई होने के बाद अपने फ्यूचर पार्टनर से कुछ बातें जरूर शेयर करनी चाहिए. दरअसल, सगाई और शादी के बीच के समय में आप अपने पार्टनर से बातचीत करके उनके रियल नेचर का पता लगा सकते हैं. इससे आपको कङीं हद तक क्लियर हो जाएगा कि शादीशुदा जिंदगी कितनी अच्छी चल सकती है. आइये जानें इन बातों के बारे में...


1. जिम्मेदारियों पर चर्चा 
अगर आपकी सगाई हो चुकी है और शादी की तारीख नजदीक है तो आपको अपने पार्टनर से फ्यूचर में होने वाले खर्चे और कुछ जिम्मेदारियों के बारे में जरूर बात करनी चाहिए. आप उनके परिवार और रिश्तों पर खुल कर बातें करें. ये पहले से ही ये तय करें कि शादी के किसपर अधिक जिम्मेदारी पड़ने वाली है. 


2. एडजस्टमेंट कैसे करें
सगाई के बाद कपल को लाइफ में एडजस्टमेंट्स को लेकर भी बात कर लेनी चाहिए. इससे शादीशुदा कपल को जिंदगी गुजारने में भी आसानी होगी. आप अपने पार्टनर से अपने मन की बात भी आराम कर सकते हैं. उन्हें खुलकर हर बात के बारे में बताएं. 


3. करियर पर डिस्कस करें
आजकल शादी के बाद ज्यादातर लड़कियां जॉब करना प्रिफर करती हैं. इसलिए आप इस टॉपिक पर आसानी से बातें कर सकते हैं. ये लड़कियों के लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, आज भी कई जगहों पर शादी के बाद लड़कियों को जॉब करने की अनुमती नहीं होती है. इसके चलते घर में क्लेश होता है. इसलिए पहले से ही ये सब फाइनल कर लें.