Best Ways To Propose Partner: क्या आपको किसी से प्यार हो गया है या ऑफिस, कॉलेज में किसी को बेहद पसंद करने लगे हैं? हालांकि दिल की बात जाहिर करने का अपना कुछ तरीका होता है. अगर आप गलत समय और गलत तरीके से सामने वाले अपनी बात कह रहे हैं, तो नतीजा आपका दिल टूट भी सकता है. इसलिए पहले जान लीजिए कि किस तरह से सामने वाले को प्रपोज करना है. हम यहां आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसे आप बिल्कुल भी प्रपोज करने के लिए इस्तेमाल न करें, वरना आपकी बात बिगड़ सकती है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन तरीकों से कभी न करें पार्टनर को प्रपोज-


1. पार्टी में न करें ट्राई
बहुक से लोग प्रपोज करने के लिए किसी पार्टी या बाहर की जगह प्लान करते हैं. लेकिन आपको बता दें ये तरीका सबसे खराब हो सकता है. कभी भी पार्टनर को बहुत तेज म्यूजिक के बीच आपके दिल का हाल न कहने की कोशिश करें. हालांकि ये एक फिल्मी अंदाज हो सकता है. लेकिन रियल लाइफ में ये काम नहीं करेगा. इसलिए शांति वाली जगह चुनें. जिससे वो समझ पाएं कि आप उन्हें कितना चाहते हैं. 


2. नशे में न कहें बात
हालांकि लड़कियां हमेशा फिल्मी स्टाइल वाला प्रपोजल ही पसंद करती हैं, लेकिन आप ये ट्राई न करें. बहुत से लड़के अपने दिल की बात जाहिर करने के लिए लड़की की ड्रिंक में अंगूठी डाल देते हैं. ये सबसे गलत तरीका है. क्योंकि ड्रिंक पीते वक्त अंगूठी उनके गले में फंस भी सकती है. इसलिए इस आईडिया से बचें.


3. फोन का यूज न करें
अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं, और आपके मिलने का कोई सीन नहीं बन पा रहा है तो उदास न हों. जल्दबाजी में कभी भी उन्हें फोन पर प्रपोज न करें. हो सकता है वो आपसे सामने ये बात सुनना चाहती हों. इसलिए कैसे भी उनसे मिलकर ही प्रपोज करें.