How To Built Trust In New Relationship: जब दो लोग नए रिश्ते में आते हैं, तो सबकुछ बहुत एक्साइटिंग लगता है. बात करने को हजारों टॉपिक्‍स होते हैं. आपस में बोरिंग नहीं फील होता है. शुरुआती दिनों में कपल एक दूसरे की पसंद-नापसंद, प्रोफेशन, परिवार, दोस्‍त से जुड़ी हर बात शेयर कर लेते हैं. न्यू कपल्स रात-रात बातें करते रहते हैं, लेकिन फिर भी उनकी बातें खतम नहीं होता हैं. लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है, और समय बीतता जाता है उसी तरह से रिश्ते में कई परिवर्तन आते हैं. ठीक उसी तरह रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए कपल को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप किसी के साथ नए रिलेशन में आएं और चाहते हैं, कि जिंदगी भर आप उस इंसान के साथ रहें, तो इन बातों को समझें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू रिलेशन में कपल के लिए खास बातें-


1. क्वालिटी टाइम को एहमियत दें-
रिलेशन एक्सपर्ट्स ये कहते हैं, कि कपल को एकसाथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने से वो एक दूसरे पर ज्यादा भरोसा कर पाते हैं, अच्छी तरह समझ पाते हैं, बेहतर तरीके से जान पाते हैं. लेकिन इसके लिए हर समय साथ न घूमें. बस दिन के कुछ घंटे अपने पार्टनर के साथ जरूर बिताएं. आप चाहें तो कुछ रुटीन वर्क भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं, जैसे मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, गाना सुनना, कुकिंग करना आदि.


2. ये सवाल हैं जरूरी
जरूरी नहीं कि जब आपका रिलेशन नया हो, बस तभी तक पार्टनर से अच्छे से बात करें. रिश्ते को थोड़ा समय होने के बाद भी आप अपने पार्टनर की जरूरतों को पूछें. उन्हें समझें कि वो क्या चाहते हैं, कैसे चाहते है. इससे आप अपने पार्टनर के प्रति और ज्यादा अच्छे से इमोशनली जुड़ पाएंगे. जब वो बुरा फील कर रहे हों, तब आप उनकी मदद करके या साथ देकर उनका दिल भी जीत सकते हैं. 


3. एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करें
रिलेशन चाहे नया हो या पुराना कपल को हमेशा कॉम्प्लीमेंट देते रहना चाहिए. इससे रिश्ते का नयापन खत्म नहीं होता है. आप किसी छोटी चीज के लिए उन्हें थैंक्स बोल सकते हैं. या फिर उनके सुंदर या स्मार्ट दिखने पर कॉम्‍प्‍लीमेंट दे सकते हैं. इससे पार्टनर को अच्छा लगेगा और रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा.