Partner Should Travel Together: अक्सर पार्टनर को शादी के बाद घर और बाकी जिम्मेदारियों से फुरसत नहीं मिलती है. ऐसे में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताने का समय नहीं मिलता है. लेकिन इन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, बच्चे भी घर पर होंगे, तो आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आप चाहें तो अकेले भी जा सकते हैं. या फिर अगर आप शादीशुदा नहीं हैं, तो भी आराम से एकसाथ घूमने जा सकते हैं. यूएस ट्रैवल एसोसिएशन के सर्वेक्षण में सामने आया कि ट्रैवलिंग से रिलेशनशिप और भी ज्यादा मजबूत होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. रिश्ते में आती है खुशी 
अगर आपको लगता है आपके और पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ रही हैं, तो रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ट्रैवलिंग एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह से आपके रिश्ते में पहले जैसी ताजगी आ जाएगी. एकसाथ कहीं आपकी फेवरिट प्लेस पर घूमने से रिलेशनशिप हेल्दी और खुशहाल होगा. 


2. मेमोरी बनती है 
जब आप कहीं अकेले में एकसाथ घूमने जाते हैं, तो कपल्स की कुछ खास मेमोरी बनने लगती हैं. इससे रिश्ते में मिठास आती है. रोजाना की भागदौड़ भरी रुटीन से आपको घूमने का टाइम मिल सकता है. आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. क्योंकि ट्रैवलिंग भावनात्मक रूप से कपल को करीब लाती है. यात्रा रिश्तों को बेहतर बनाने के बेहतरीन उपायों में से एक है. 


3. कनेक्ट बनता है
कपल का एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी होता है. इन दिनों आप कोई अच्छी सी ट्रैवलिंग प्लेस सिलेक्ट करें और निकल जाएं धूमने. इससे आप क्वालिटी टाइम साथ में स्पेंड कर सकते हैं, जिससे रिश्ते में पॉजिटिव इफेक्ट आता है. वहीं दोनों के बीच अच्छा कनेक्शन बनता है. इसलिए उनके लिए ट्रैवल करना सबसे अच्छा है.