Relationship Tips After Marriage: शादी के बाद कपल के बीच कई सारी चीजें बदल जाती हैं. शादी के बंधन को नाजुक भी कहा जाता है, क्योंकि जिंदगी भर संभाले रहना पड़ता है. हालांकि प्यार और विश्वास के साथ इस रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है. लेकिन बहुत से शादीशुदा जोड़े ये करने में फेल हो जाते हैं. क्योंकि ये रिश्ता जीवन का सबसे खास रिश्ता होता है. ऐसे में आज हम इस जरूरी बात पर ये बताएंगे कि आखिर आप अपनी मैरिड लाइफ में वो कौन सी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से रिश्ता लंबा नहीं चल पाता है और एक समय ऐसा आता है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद कपल के बीच की गई गलतियां-


1. अगर आप चाहते हैं, शादी के बाद एक हेल्दी रिश्ता चले, तो पुरानी बातों पर लड़ना झगड़ना कम करना होगा. कुछ लोग शादी के बाद भी एक्स को लेकर लड़ाई-झगड़े करते हैं. जो रिश्ते को खराब करता है. आपको अतीत को छोड़कर आगे निकलना होगा तभी आप रिश्ते को मजबूत बना पाएंगे.


2. कपल इस बात का ध्यान रखें कि अपने रिश्ते की प्राइवेसी को खत्म ना होने दें. यानी अपनी प्राइवेट बातें दोस्तों के बीच डिसकस न करें. इससे बहुत गलत असर पड़ता है. इस तरह के इंट्रैक्शन आपके रिलेशन को खराब करते हैं. यह अपने पार्टनर की भावनाओं का इंसल्ट करना होता है.


3. शादी के बाद भी कुछ कपल अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करने लग जाते हैं. इसके चलते आपस में मनमुटाव होने लगता है. आप अपने पार्टनर की खूबियों और कमियों को समझें. इससे आप अपने रिश्ते को बेहतर कर सकेंगे.


4. कुछ कपल्स शादी के बाद भी अपने पार्टनर से बहुत देर तक नाराज रहते हैं, ऐसा न करें. इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं. थोड़े समय बाद लड़ाई को भूलकर बात करें. अगर आप दोनों समाधान नहीं निकालेंगे तो बात और बिगड़ हो सकती है.