After Marriage Tips for Bride: हर लड़की को शादी के बाद मायके को छोड़कर ससुराल जाना पड़ता है. ऐसे में नई जगह पर नई दुल्हन के लिए एडजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जिसके कारण नई दुल्हन ससुराल में अपने मायके को बेहद याद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सिपंल से टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप फैमिली मेंबर्स के पास होने का एहसास कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं (After Marriage Tips for Bride) कैसे आप मायके से दूर होने के अहसास को चुटकियों में दूर करें....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ससुराल के सदस्यों को वक्त दें


अक्सर शादी के बाद नई दुल्हन को मयाके की याद सताने लगती है जिसके कारण वो खुद को अकेले कमरे में बंद कर लेती हैं. जिससे आप मायके वालों को और भी ज्यादा मिस करने लगते हैं. ऐसे में आप ससुराल वालों के साथ समय बिताएं. इससे आप मायके की याद को चुटकियों में भूल जाते हैं. इसके साथ ही इससे आपको सससुराल वालों को जानने का भी मौका मिल जाता है. 


बात करें वीडियो कॉल पर 


अगर आप शादी के बाद मायके वालों को मिस कर रहे हैं तो ऐसे में आप वीडियो कॉल पर सभी फैमिली मेंबर्स से बात कर सकती हैं. इससे आपको उनसे दूरी महसूस नहीं होगी. इससे आपको मायके बिना जाए ही मायके जैसा महसूस होगा. 


प्लान बनाएं मायके जाने का 


अगर आपको ससुराल में मायके की याद आ रही है तो ऐसे में आप अपने घर वालों से मिलने का प्लान बनाएं. लेकिन ध्यान रहे हर रोज मायके बिल्कुल ना जाएं. आप चाहें तो हफ्ते या महीने में एक बार मायके जाएं. इससे आप काफी अच्छा फील करेंगे. वहीं अगर आप चाहें तो पूरी फैमिली के साथ भी मायके जा सकती हैं इससे दोनों फैमिली के बीच की बॉन्डिंग भी स्ट्रांग होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं