True Love Facts For Couple: कहते हैं दुनिया को मोह कुछ ऐसा होता है, कि इंसान यहां जन्म लेने के बाद जल्दी इससे छुटकारा नहीं ले पाता है. मोह से भरी इस दुनिया में सबसे कीमती पैसा है. अगर आपके पास पैसे की कमी नहीं है, तो कुछ भी खरीद सकते हैं. लेकिन क्या पैसे से आप प्यार भी खरीद सकते हैं? नहीं, बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि अगर इंसान पैसे से प्यार पा लेता, तो अमीर लोग इतना पैसा होने के बावजूद अकेलेपन से नहीं जूझते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हमारी जिंदगी में सच्ची चीजें पैसे पर कभी निर्भर नहीं रही हैं. इसी तरह सच्चा प्यार भी होता है. इसे खरीदने की ताकत पैसे में बिल्कुल नहीं होती है. लेकिन प्यार पूरा होने पर इंसान अपने स्वार्थ के लिए अपनी दिशा बदल देता है. आज हम आपको बताएंगे कि सच्चे प्यार यानी प्रेम और प्यार में क्या अंतर होता है. मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि प्यार और प्रेम (सच्चा प्यार) एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में रिश्तों से सच्चा प्रेम करिए. पैसों के लिए प्यार करना सही नहीं है. आइये समझें इनमें अंतर...


क्या होता है प्यार 
आजकल स्वार्थ से भरी इस दुनिया में प्यार करने के लिए लोग सबसे पहले अपनी जरूरतें देखते हैं. इसमें लोग भावनाओं का व्यवसाय करते हैं, इसे प्यार कहते हैं. प्यार का रिश्ता तभी तक चलता है जब तक की जरूरतें पूरी होती हैं. 


क्या है प्रेम?
जिस तरह आप भगवान की भक्ति करने के लिए​ स्वतंत्र होते हैं, उसी तरह प्रेम भी स्वतंत्र है. क्योंकि प्रेम के लिए कभी दो लोगों की जरूरत नहीं होती है. जीवन में किसी से भी आपका प्रेम निस्वार्थ होता है. अगर आफ किसी से प्रेम करते हैं, तो इसे अकेले भी निभा सकते हैं. जिस तरह भगवान औऱ भक्त का रिशता होता है. हम कभी भगवान से नहीं मिलते, लेकिन महसूस करके ही उनसे प्रेम कर लेते हैं.  


प्रेम में पैसे की जरूरत नहीं 
कपल के लिए ये बात समझना बहुत जरूरी है, कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ बिना महंगे गिफ्ट्स दिए भी खुश हैं, तो ये प्रेम है. आप दोनों के बीच प्रेम ही है, जिसकी वजह से सामने वाला आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. प्रेम में इंसान को बदले में किसी चीज की उम्मीद नहीं होती है. इसलिए अपने पार्टनर से प्रेम करें, प्यार नहीं. क्योंकि प्यार बिना पैसों के अधूरा रहता है. दरअसल, किसी से प्यार करना बहुत आसान होता है. इसमें आप पार्टनर को अपनी हैसियत दिखाकर प्यार करते हैं.