Long Distance Relationship में पार्टनर से कैसे बनानी है स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग...यहां जानें
Tips For Couple In Long Distance Relationship: अगर आप अपने पार्टनर से दूर रह रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. इसलिए आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ गलतियों को करने से बचें.
Mistakes In Long Distance Relationship: जब भी कोई कपल एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहता है, तो उनके बीच कई समस्याएं आ जाती हैं. सबसे पहले तो उनका रिश्ता कमजोर होने लगता है. उनके बीच का विश्वास टूटने लगता है. हालांकि आजकल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोग ऑफिस, जॉब की मजबूरी की वजह से भी रहते हैं. इसीलिए ऐसे रिश्ते में कपल्स को अधिक एफर्ट्स करने पड़ते हैं. बहुत सी चीजें कपल एंजॉय नहीं कर पाते हैं, जैसे साथ में टाइम स्पेंड करना, सरप्राइज डेट प्लान करना आदि. इस वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है.
आज हम आपको बताएंगे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जिन गलतियों और गलतफहमियों के चलते आपके रिश्ते बिगड़ने शुरू हो जाते हैं, उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है.
1. पार्टनर पर शक न करें
अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो सबसे पहले अपने पार्टनर शक करना छोड़ दें. अधिकतर कपल एक दूसरे पर किसी ना किसी वजह से शक करने लगते हैं. जो कि रिश्ते को कमजोर बनाता है. इसलिए पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें.
2. झूठ न बोलें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ध्यान रखें कभी भी अपने पार्टनर से झूठ न बोलें. अधिकतर कपल कॉल न उठाने, मेसेज का जवाब न देने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें. अपने पार्टनर से बेवजह झूठ न बोलें. इससे आपके रिश्ते में विश्वास खत्म होता जाएगा.
3. पार्टनर को समय दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हमेशा अपने पार्टनर को समय दें. उनसे कॉल पर बात करें, मेसेज करें, विडियो कॉल करें. आजकल ऑफिस काम के चलते लोग पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाते हैं. जिससे आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती है.