Ways to Rebuild Trust in a Relationship: दुनिया का हर रिश्ता प्यार और भरोसे की नींव पर टिका होता है. ऐसे में अगर रिश्ते से ये दोनों चीज ही गायब हो जाएं तो रिश्ते में मनमुटाव पैदा होने लगते हैं. अक्सर कई जोड़़ों के बीच शुरू-शुरू में तो खूब प्यार देखने को मिलता है. लेकिन इसके बाद भी पार्टनर्स का एक दूसरे से भरोसा उठ जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप साथी के टूटे हुए भरोसे को फिर से कायम कर सकते हैं और रिश्ते को मजबूत भी बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Ways to Rebuild Trust in a Relationship) पार्टनर का विश्वास वापस हासिल करने के तरीके......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी गलती मानें 
अगर आप रिश्ते में विश्वास बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आफ सबसे पहले अपनी गलती को मानना सीखें. अगर आपने कभी भी अपने पार्टनर को हर्ट किया है तो उनसे माफी मांगे. ऐसे में आप अपने पार्टनर पर गलतियों का दोष न मड़ें और अपनी गलतियों की जिम्मेदारी खुद लें. इससे आपके रिश्ते में विश्वास कायम होगा जिससे रिश्तें को मजबूती मिलेगी. 


पार्टनर को मनाने की जिम्मेदारी लें
अगर आपने जाने अंजाने में अपने पार्टनर का दिल दुखाया है तो आप उनको मनाने की जिम्मेदारी लें. ऐसे में आप अपने साथी की ओर पहला कदम बढ़ाकर उनसे दूसरा मौका मांगे. इससे माफी पाकर आप रिश्ते को सुधार सकते हैं. 


रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी रखें 
कई बार हर्ट होने के बाद पार्टनर्स एक दूसरे से सच को छुपाते हैं जिससे दोनों के बीच आपसी विश्वास खत्म होने लगता है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्तें में भरोसे को कायम रखना चाहते हैं तो साथी के साथ ट्रांसपेरेंसी बहुत आवश्यक है. इसलिए आप साथी से बिल्कुल झूठ न बोलें और सवालों का सही जवाब दें. इससे आपके रिश्तें को मजबूती प्रदान होगी. 


साथी को वक्त दें
अगर आपके पार्टनर का आप से विश्वास उठ गया है तो ऐसे में भरोसा वापस पाने के लिए आप जल्दबाजी बिल्कुल ना करें क्योंकि भरोसा टूट तो पलभर में जाता है लेकिन उसको फिर से कायम करने में लंबा समय लग सकता है. ऐसे में आप धैर्य रखते हुए साथी को पूरा समय दें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|