Relationship Tips: पार्टनर के बीच कितना होना चाहिए एज गैप? कपल इन बातों का रखें ध्यान
Age Difference In Relationship: प्यार करते वक्त कई बार इंसान उम्र के फासले को नजरअंदाज कर देता है, लेकिन दोनों का रिश्ता तभी कामयाब होगा जब एज गैप रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान दोनों ही पता हों और कपल्स एडजस्टमेंट के लिए तैयार रहें.
Age Difference In Relationship: ऐसा कहा जाता है कि 'प्यार और जंग में सब जायज है' और 'न उम्र की सीमा हो, न जन्म हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' ये बातें उन लोगों पर फिट है जो इश्क करने में उम्र का फासला नहीं देखते. अपनी एज से काफी छोटे या काफी बड़े शख्स से मोहब्बत होना आम बात है. कई बार ऐसा देखा गया है कि एज गैप ज्यादा होने की वजह से कपल्स को काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है, हालांकि काफी बार इस तरह के सक्सेसफुल रिलेशनशिप भी देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं कि प्रेमी जोड़ियों के बीच उम्र के अधिक फासले होने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं.
क्या है एज गैप रिलेशनशिप?
एज गैप रिलेशनशिप उसे कहते हैं जहां मेल और फीमेल पार्टनर के बीच 5 से 10 साल या इससे ज्यादा उम्र का फासला होता है. इससे दोनों के रिश्ते में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के इफेक्ट्स हो सकते हैं, क्योंकि एक इंसान दूसरे से कहीं ज्यादा समझदार होता है.
एज गैप रिलेशनशिप के फायदे-
1. इसमें एक शख्स दूसरे से ज्यादा मेच्योर होता है, जो लाइफ की तमाम मुश्किलों का आसानी से हल निकाल लेता है.
2. जब दोनों की उम्र में फासला ज्यादा होता है तो एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना आसान हो जाता है.
3. जो लोग एज गैप को एसेप्ट करते हैं तो लाइफ अच्छे से गुजरती है.
4. ज्यादा एज गैप होने पर उम्र में बड़ा इंसान छोटे पार्टनर की नादानी को अच्छी तरह समझ लेता है.
5. अक्सर ऐसा देखा गया है कि इस तरह के रिलेशनशिप में एक दूसरे की बातों को सुनना आसान हो जाता है.
एज गैप रिलेशनशिप में इन बातों का रखें ख्याल-
1. कपल्स एक दूसरे से अपने दिल की बात जरूर शेयर करें, और दूसरा शख्स ध्यान से सुने.
2. कोई भी काम करने से पहले आप अपने पार्टनर से जरूर डिस्कस करें.
3. एक दूसरे से कुछ भी न छिपाएं और अपनी तुलना पार्टनर के साथ न करें.
4. ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.