How To Manage With Controlling Partner: यदि आपको भी लगता है कि आपके पार्टनर का कंट्रोलिंग बिहेवियर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. वह आपको हर बात में रोक टोक कर रहे हैं। और इन सारी चीजों से आप परेशान हो रहे हैं। पर आप लड़ाई नहीं करना चाहते ना ही अपने रिश्ते पर कोई नेगेटिव इंपैक्ट पड़ने देना चाहते हैं. प्यार से चीजों को हैंडल करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे होते हैं कंट्रोलिंग बिहेवियर वाले पार्टनर-


1. आपकी इच्छा की परवाह नहीं करते हैं
2. अपने आगे किसी की नहीं सुनते
3. हर बात पर जिद पर अड़े रहते हैं
4. आपको अपनी मर्जी से जीने नहीं देते
5. आपके हर फैसले को मना कर देते हैं


कैसे करें ऐसे पार्टनर को हैंडल


ना कहना सीखें-
अगर आप अपनी पार्टनर की हर बात को आंख मूंदकर मानते चले जाएंगे तो इससे भी मामला बिगड़ता है. आपको ना कहने की आदत भी डालनी होगी. सिर्फ उसकी खुशी या इच्छा के लिए हर बात को मंजूर न करें. अगर कोई बात स्वीकार नहीं है तो उसको मना करने से हिचकिचाए नहीं.


प्रिवेसी या प्राइवेट स्पेस लिमिटी करें-
रिश्ते में प्रिवेसी और आजादी का मतलब समझना और समझाना बहुत जरूरी है. अगर आप इन दोनों बातों को समझाने में सफल हो गए तो शायद आपकी बात बन सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.