Fighting Reason Between Couples: शादी के बाद हर कपल में लड़ाई होना तो आम बात है. शादी के कुछ समय तक तो कपल हनीमून, नई चीजों को एक्सप्लोर करने में लगे होते हैं. करीब एक साल तक तो कपल एक दूसरे को सहज महसूस कराने में पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन समय बीतने के साथ ही चीजें बदलने लगती हैं. क्योंकि इस समय में आप खुद को घर और बाहर की चीजों के अनुसार ढलने लगते हैं. इन्हीं वजहों से कभी-कभी पार्टनर से लड़ाई भी हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप शादी के शुरुआती दिनों में पार्टनर से लड़ाई को बिना समझें उसे ही गलत समझने लगते हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. क्योंकि शुरुआती लड़ाई के आधार पर पार्टनर को जज करना गलत होता है, इसलिए हम आपको यहां वो कारण बताएंगे जिनपर शादी के बाद हर कपल में लड़ाई जरूर होती है. इसपर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. 


1. बिना बोले बातों को समझने की उम्मीद करना 
शादी से पहले आजकल कपल एख दूसरे से इतनी बातें तो कर ही लेते हैं, कि आपस में समझदारी से रिश्ता चल सके. लेकिन कुछ कपल्स ये सोचने लगते हैं कि शादी के बाद उनका पार्टनर बिना कुछ बोले ही बातों को समझ ले. जो कि उम्मीदों पर खरे नहीं उतरता है. ऐसे में लड़ाई होती है. क्योंकि किसी व्यक्ति की आदतें जानना तो आसान है पर उसके मन में क्या चल रहा है या फिर वो क्या कहना चाहता है, ये कोई नहीं जान सकता है. इसलिए पार्टनर एक दूसरे से खुलकर बातें करें. इससे चीजें आसानी से सुलझ जाती हैं. 


2. पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें
हर इंसान सामने वाले को अपनी तरह ढालने की कोशिश में होती है. क्योंकि वो अपने तरीके से हर काम को होते हुए देखना चाहता है. इसी तरह लोग शादी के बाद अपने पार्टनर्स के साथ भी करते हैं. इस वजह से पति-पत्नी में आपसी मतभेद पनपता है और लड़ाई होती है. इसलिए आपका पार्टनर जैसा भी हो, उसकी चीजों को स्वीकारने की कोशिश करें. पार्टनर की हर आदतों का आप सम्मान करें. इससे आगे की लाइफ में रिश्ता और मजबूत होता है. 


3. रिश्ते को न बनाएं बोरिंग 
कुछ कपल्स शादी के कुछ समय बाद से ही पुराने समय की तरह रहने लगते हैं. कई बार सामने वाला इसपर बात करना भी चाहता है, लेकिन दूसरे व्यक्ति को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं होती है. यही वजह होती है, कपल के बीच दूरियां पैदा होने की. इसलिए आपको ये समझना जरूरी है कि  बढ़ते समय के साथ अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाएं. इससे आपका रिश्ता पहले से मजबूत बनेगा.