Ashadh Month End Date 2022: आषाढ़ का महीना 15 जून से शुरू हो चुका है. इस महीने में कई अहम व्रत-त्‍योहार मनाए जाते हैं. चातुर्मास भी आषाढ़ महीने से ही शुरू होता है, गुरु पूर्णिमा भी इसी महीने के आखिरी दिन मनाई जाती है. इस साल आषाढ़ मास 13 जुलाई तक रहेगा. कुल मिलाकर धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही अहम होता है, लेकिन इस बार इस महीने में एक अशुभ योग बनने से लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. 


आषाढ़ में 5 बुधवार और 5 ग्रह परिवर्तन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल आषाढ़ मास में 5 बुधवार पड़ रहे हैं. इसके अलावा इस दौरान 5 ग्रह परिवर्तन भी हो रहे हैं. ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों के योग-संयोग और 5 बुधवार पड़ने को शुभ नहीं माना जा रहा है. इस महीने सूर्य, शुक्र, मंगल, बुध और शनि ग्रहों की स्थिति में अहम बदलाव होंगे. इनमें से कुछ बदलाव अशुभ हैं. 5 बुधवार और ग्रहों की अशुभ स्थिति इस दौरान लोगों की जिंदगी और देश में तबाही मचा सकती है. जगह-जगह पर उपद्रव, आगजनी होने और प्राकृतिक आपदाएं आने के योग हैं. हालांकि यह स्थित व्‍यापार के लिए अच्‍छी रहेगी. इस दौरान व्‍यापार में तेजी और बाजार में रौनक देखी जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2022: बस, 7 दिन का इंतजार! मंगल गोचर इन राशि वालों को देगा तगड़ा लाभ, चेक करें अपनी राशि


बुध के प्रकोप से बचने के लिए करें उपाय 


हालांकि कई लोगों को बुध ग्रह परेशान कर सकते हैं. अशुभ बुध के कारण होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए आषाढ़ महीने में बुध ग्रह से जुड़े कुछ उपाय कर लेने चाहिए. 
- बुधवार के दिन विध्‍नहर्ता गणेश की पूजा जरूर करें. 
- बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं. 
- बुध ग्रह से जुड़ी चीजों का दान करें. बुधवार को किन्‍नरों को हरे कपड़े या हरी चूड़ियां दान करना शुभ फल देगा. 



यह भी पढ़ें: Raj Yog: 30 साल बाद ग्रहों का महासंगम! 'पंचमहापुरुष राजयोग' देगा 4 राशि वालों को अपार धन-दौलत


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)