Astro Benefits of Having Dog: आजकल घरों में कुत्ता पलान का जैसे फैशन हो चुका है. घर में फैमिली मेंबर की तरह उन्हें रखा जाता है, पालन-पोषण किया जाता है. वहीं, कुत्ते भी अपनी पूरी वफादारी के साथ सभी का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर में कुत्ता पालना भी शुभ माना गया है. ऐसा मान्यता है कि घर में कुत्ता होने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से माना जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी भी मान्यता है कि घर में कुत्ता पालने से शनि, राहु-केतु के दोषों से राहत मिलती है. अगर इन ग्रहों की स्थिति कुंडली में शुभ न हो को मान-सम्मान की हानि, अर्थिक संकट जैसी कई समस्या आती है. तो आइए जानते हैं कुत्ते को घर में पालने से कैसे इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 


कुत्ता पालने से मिलेगी इन समस्याओं से छुटकारा


- ज्योतिष शास्त्र में 3 ग्रहों शनि और राहु-केतु को शांत करने के घर में कुत्‍ता पालने की सलाह दी जाती है. अगर घर में काला कुत्ता पाला जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता बाहर चली जाती है.



- घर में काला कुत्ता हो तो घर बुरी नजर से बचा रहता है. इसके साथ ही कुत्‍ता पालने से ग्रह शांत रहते हैं और शुभ फल देते हैं.


- कुत्ते को पालने से लेकर उसे रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं. जिससे आर्थिक संकट नहीं आता, घर में सुख-शांति बनी रहती है.


- शास्त्रों के अनुसार काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान मिलने वाले कष्टों में भी कमी आती है. जिससे व्यक्ति को ज्यादा पीड़ा नहीं होती. 



- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्ते को काल भैरव का वाहन कहा जाता है. कहते हैं कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाने से और उसकी सेवा करने से काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे जीवन में आ रहे सारे संकट टल जाते हैं. 


5 दिसंबर तक इन राशि लोगों के जीवन में होगा सिर्फ मंगल ही मंगल, खुलेगी किस्मत जल्द मिलेगा कुबेर का खजाना!
 


Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर इस विधि से स्थापित करें बप्पा, करियर-व्यापार में छूएंगे आसमान
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)