2024 लाएगा जीवन में ढेरों बदलाव, होगा लाभ या हानि? जानें मकर वार्षिक राशिफल
Makar Rashifal 2024: मकर राशि और लग्न के जातकों के लिए साल 2024 जीवन में कई बदलावों का साक्षी बन सकता है. आइए जानते हैं कि जीवन के अहम फैसले लेने के लिए 2024 का कौन सा समय शुभ रहेगा.
क्या 2024 मकर राशि के लिए अच्छा रहेगा: ज्योतिष के अनुसार मकर लग्न अथवा राशि वालों के लिए वर्ष 2024 काफी बदलावों से भरा रहेगा. वर्ष के आरंभ में सूर्य और मंगल भौमादित्य योग का निर्माण करके बारहवें घर में रहेंगें. बुध एवं शुक्र लाभ स्थान में वृश्चिक राशि में रहेंगें. बृहस्पति चौथे घर में मेष राशि में विद्यमान रहेंगें. शनि धन स्थान में कुंभ राशि में रहेंगें. वहीं राहू तीसरे घर पराक्रम स्थान में रहेंगें और केतु नौवें घर में भाग्य स्थान में रहकर कुछ निम्न तरह से जातकों को प्रभावित करेंगें. आइए इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित हिमांशु राय चौबे से जानते हैं कि मकर राशि वालों के लिए 2024 में कौन सा समय विशेष शुभ रहेगा.
2024 में करियर: मकर राशि के जातक 2024 में करियर अच्छा रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं. आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. इस वर्ष तीसरे भाव में राहु स्थित होने से आप अपने काम को एक चुनौती की तरह लेकर उसे कम से कम समय में बढ़िया से बढ़िया तरीके से करके देना पसंद करेंगे. नवंबर का महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. इसके अतिरिक्त अप्रैल और अगस्त में स्थानांतरण के योग बनेंगे. यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो इस दौरान बदल सकते हैं.
2024 में व्यापार: व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. जनवरी और फरवरी के महीने में आपको विदेशी माध्यमों से व्यापार को विस्तार देने का मौका मिल सकता है. यह वर्ष आपके व्यापार में अच्छी उन्नति का साक्षी बनेगा और आप अपने जोखिम की प्रवृत्ति से बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे, लेकिन पूरी तरह से लापरवाह होने से बचें, क्योंकि इससे आपका व्यापार नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है.
2024 में संपत्ति और वाहन सुख: जनवरी से अप्रैल के बीच कोई चल अथवा अचल संपत्ति आपको प्राप्त होने के सुंदर योग बनेंगे. यह आपको पैतृक संबंधों के आधार पर मिल सकती है. ऐसी भी संभावना है कि इस दौरान कोई पैतृक संपत्ति आपको प्राप्त हो, जिससे आपके पूर्वजों का धन आपके पास आए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी और आपको बल मिलेगा.
मार्च के अंत से लेकर मई के अंत तक का समय वाहन खरीदने के लिए सर्वाधिक अनुकूल रहेगा. इस दौरान शुक्र का गोचर तीसरे और चौथे भाव से गुजरता हुआ जाएगा, जो आपको एक अच्छा और सुंदर वाहन खरीदने में मदद करेगा.
2024 में धन लाभ: आप अपने खर्च को नियंत्रण में रखें, क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल आपके द्वादश भाव में रहकर आपके खर्चों को बढ़ाएंगे. यदि इस दौरान आप अपने धन का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं, तो आपको समस्या हो सकती है. बुध और शुक्र वर्ष की शुरुआत में आपके एकादश भाव में रहकर आपको अच्छी आमदनी प्रदान करेंगे. 1 मई को बृहस्पति पंचम भाव में आ जाएंगे, जहां से वह आपके नवम भाव, प्रथम भाव और एकादश भाव को देखेंगे. इससे धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी और आप आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे. भूलकर भी सितंबर में धन का निवेश ना करें, क्योंकि इस दौरान लगाया गया धन डूबने के प्रबल योग बनेंगे. आपको अप्रैल मई-जून और सितंबर के महीनों में अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है.
2024 में स्वास्थ्य: यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है. आपके राशि स्वामी पूरे वर्ष आपके द्वितीय भाव में बने रहेंगे. यह अपनी राशि में रहेंगे और आपको शारीरिक रूप से चुनौतियों से बचाएंगे, तीसरे भाव में उपस्थित राहु भी आपका पूरा साथ देंगे और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन 29 जून से 15 नवंबर के बीच आपको अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
वर्ष की शुरुआत में आपके राशि स्वामी 11 फरवरी से 18 मार्च तक अपनी अस्त अवस्था में रहेंगे, आपके अंदर नकारात्मक विचारों का जन्म हो सकता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. आपको किसी भी सूरत में खुद को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. इस महीने के दौरान अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.