13 March Rashifal: बुधवार 13 मार्च को चंद्र मेष राशि में गोचर करेंगे जिसके फलस्वरूप सिंह राशि के जो लोग टेक्नीशियन का कार्य करते हैं, वह अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे. वहीं कुंभ राशि के व्यापारी वर्ग को कानूनी कार्यवाही पूरी करके रखनी है, सरकारी कामों में किसी तरह की ढिलाई दिखाना सही नहीं है. जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. मेष राशि
इस राशि के लोगों को ज्ञान का बखान करने से बचना है, क्योंकि लोग आपको ज्ञानी समझने के बजाय अहंकारी समझ सकते हैं. लेन-देन को लेकर बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ ऊंची आवाज में बात करते हुए नजर आ सकते हैं.  युवा वर्ग को मेहनत पर भरोसा करना है, क्योंकि एक मात्र कठोर परिश्रम ही वह माध्यम है, जो बंद किस्मत के भी दरवाजे खोल सकता है. ग्रहों की चाल को देखते हुए भौतिक सुखों को लेकर अत्यधिक परेशान हो सकते हैं. सेहत में वाहन सावधानी के साथ चलाना है, जल्दबाजी तो बिल्कुल भी नहीं दिखानी है.


 


 


2. वृष राशि
वृष राशि के लोगों  की करियर स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है, प्रयासों को जारी रखें. केमिकल का काम करने वाले लोगों को सजगता बरतनी है, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने के साथ किसी कर्मचारी को चोट लगने की भी आशंका है. अहंकार की भावना जाग्रत होने से युवा वर्ग के लव रिलेशन में कुछ खटास आ सकती है, साथ ही कुछ जरूरी काम भी होते हुए रुक सकते है. परिवार में अभिभावक के साथ गलत तरीके से बात करने से बचना है. सेहत में मानसिक तनाव का लेवल बढ़ सकता है, इसलिए बेवजह की बातों को खुद पर हावी न होने दे.


 


 


3. मिथुन राशि
इस राशि के लोगों का समय अनावश्यक कामों पर खर्च होगा, जिस कारण शाम के समय आनन-फानन का माहौल बन सकता है. व्यापारी वर्ग को आज के दिन आर्थिक मामलों में राहत मिलने की संभावना दिख रही है, संपर्क के माध्यम से काम बनेंगे. पार्टनर संग बहसबाजी करने से बचना है, यदि वह गुस्से में कुछ कह भी देती है, तो उसके पीछे छिपी उनकी भावनाओं को समझें. छोटे सदस्यों को बात-बात पर डांटने के बजाय, उनके साथ प्यार की भाषा का प्रयोग करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन स्वास्थ्य लगभग सामान्य ही रहने वाला है.


 


 


4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को नया पद और कार्यभार सौंपा जा सकता है, इसलिए शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहें. व्यापारी वर्ग पिछली गलतियों को लेकर अलर्ट रहें और उन्हें पुनः दोहराने की भूल तो बिलकुल न करें. युवा वर्ग को किसी ऐसे निमंत्रण में जाने का अवसर मिलेगा, जहां सभी पुराने मित्रों से मेल मिलाप होने की संभावना बनेगी. पिता तुल्य व्यक्ति चाचा, ताऊ के साथ संपत्ति को लेकर कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. सेहत में हल्का फुल्का बुखार हो सकता है, बिना किसी देरी के  डॉक्टर से परामर्श ले अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.


 


 


5. सिंह राशि
सिंह राशि के जो लोग टेक्नीशियन का कार्य करते हैं, वह अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए नजर आएंगे. जीवनसंगिनी यदि आपके साथ कारोबार से जुड़ी है, तो उनकी बातों और सुझाव को प्राथमिकता दे, वह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. युवा वर्ग को दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए कार्यों की जिम्मेदारी लेनी है और हां सिर्फ उन्हीं कार्यों के लिए हामी भरे जिन्हें आप पूरा कर सके. घर की रूपरेखा में बदलाव लाने का विचार बनेगा, जिसमे जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलेगा. हेल्थ में साफ सुथरे टॉयलेट का प्रयोग करें क्योंकि यूरिन इंफेक्शन होने की आशंका है.


 


 


6. कन्या राशि
कन्या राशि के लोग कार्यों को लेकर प्लानिंग करें, योजना बनाने के लिए समय लाभकारी है. व्यापारी वर्ग को बिना किसी अनुभव के नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. युवा वर्ग ज्ञानी और समझदार व्यक्ति से विचार विमर्श करें और उनकी सुने, क्योंकि अन्य लोगों की राय आपको भटका सकती है. जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें शॉपिंग पर ले जा सकते हैं, संभवत आप अपने इरादों में कामयाब हो जाएंगे. सेहत की बात करें तो डाइजेस्टिव सिस्टम को कैसा अच्छा रखा जाएं, इस पर आपको काम करना चाहिए.


 


 


7. तुला राशि
इस राशि के लोगों को करियर के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ाना होगा, क्योंकि बिना लक्ष्य साधे आपको सफलता नहीं मिलने वाली है. व्यापारी वर्ग आंख मूंदकर भरोसा किसी पर न करें, सभी लोगों के काम की जांच पड़ताल करते रहें. युवा वर्ग क्रोध को कम करने के लिए आध्यात्मिक बातों का सहारा ले सकते हैं. आर्थिक तंगी को लेकर यदि आप परेशान हैं, तो जीवनसाथी का सहयोग और सुझाव आपको मुश्किलों से बाहर निकालने में मदद करेगा. सेहत की बात करें तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की आशंका है, सेहत का ध्यान  रखें. 


 


 


8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए निरंतर संवाद करते रहना जरूरी है, फिर चाहे वह सहयोगी हो या बॉस. कम्युनिकेशन गैप न हो इस बात का ध्यान रखें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए ऑटोमोबाइल के व्यापारियों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं दिखाई दे रही है. युवा वर्ग को करियर पर फोकस करना है, क्योंकि मौज मस्ती के लिए तो सारा जीवन है पहले करियर जरूरी है. कारोबारी महिलाओं के लिए घर और व्यवसाय में सामंजस्य बैठाना चुनौती साबित हो सकता है. सेहत में फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें, जितना हो सके पौष्टिक आहार का ही सेवन करें.


 



9. धनु राशि
धनु राशि के जो लोग जन सेवा केंद्र से जुड़ कार्य करते हैं, उन्हें लोगों से प्रशंसा सुनने को मिल सकते हैं. व्यापारी वर्ग को विरोधियों से सावधान रहते हुए, उधारी पर माल देने से बचना है. युवा वर्ग को पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप दोनों कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे. सेहत में स्किन की केयर करनी है, महिलाएं सुंदरता का भी ध्यान रखें.


 



10. मकर राशि
मकर राशि के जिन लोगों ने नौकरी करते हुए अन्य संस्थान में भी नौकरी के लिए अप्लाई किया है, उन्हें बहुत सोच समझकर कदम बढ़ाना चाहिए. व्यापारी वर्ग मान सम्मान को बचाने का प्रयास करें, क्योंकि कुछ लोग इसे हानि पहुंचाने का काम कर सकते हैं. युवा वर्ग को आर्थिक सहयोग करना पड़ सकता है, अपनी क्षमतानुसार ही मदद करें लेकिन करें जरूर. किसी बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान  की खरीदारी के लिए जा सकते हैं. हेल्थ में सिर दर्द होने के साथ जुकाम खांसी होने की भी आशंका है, ऐसे में आपको ठंडा गरम की स्थिति से बचना है. 


 



11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल के नियम, शर्ते पसंद नहीं आने वाली है, जिसके चलते आप नौकरी छोड़ने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग को कानूनी कार्यवाही पूरी करके रखनी है, सरकारी कामों में ढिलाई दिखाना सही नहीं है. युवा वर्ग के लिए आज उनका प्रेम चिंता का विषय बनेगा, जो बात अभी सबसे छिपाने के लिए सोच रहे थे उसका खुलासा हो सकता है. पति-पत्नी के बीच प्रेम और रोमांस देखने को मिल रहा है, एक दूसरे के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आएंगे. सेहत की बात करें तो उलझन और जी मिचलाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.


 



12. मीन राशि
इस राशि के लोगों को क्रोध पर नियंत्रण रखना है, क्योंकि यह आपकी कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है. आज का दिन नए काम की शुरुआत के लिए उत्तम नहीं है, यदि इस तरह की कोई योजना है तो स्थगित करना ही बेहतर होगा. युवा वर्ग कार्यों को एकाग्रता के साथ ही करे, फिर चाहे वह पढ़ाई हो या ऑफिशियल कार्य. सभी की जरूरतों को पूरा करने में आप अपनी इच्छाओं को शमन करने से बचें,अपनी ख्वाहिशों को भी प्राथमिकता देना जरूरी  है. हेल्थ की दृष्टि से योग और मेडिटेशन तनाव और डिप्रेशन की स्थिति को दूर करने में बहुत ही सहायक साबित हो सकती है.