Gold Ear Rings Benefits: हिंदू धर्म या फिर भारतिय संस्कति में सोने को पवित्र और शुभ माना जाता है. स्त्रियों के श्रृंगार में सोने के आभूषणों को बहुत ही बड़ा महत्व बताया गया है. ये सोने के गहने महिलाओं की सुदंरता को बढ़ाने के साथ कई अन्य तरह से भी फायदेमंद होते हैं. कान में सोने की बालियां पहनना भी आपको अमीर बना सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कानों में सोने की बालियां को पहनना फलदायी और शुभ माना गया है. दरअसल कानों में सोने की बालियां पहनने के एक दो नहीं बल्कि कई प्रकार के लाभ का जिक्र किया गया है. कानों में सोने की बालियां पहनने के क्या और किस प्रकार के लाभ मिलते हैं आइए विस्तार में इसके बारे में जानें!


ग्रहों के प्रभाव से बचने में मिलती है मदद


यदि व्यक्ति कान में सोने की बालियां पहनता है तो उस पर ग्रहों के प्रभाव कम होने लगते हैं. इतना ही नहीं व्यक्ति पर आने वाले संकट को भी बहुत ही आसानी से टाला जा सकका है. 


होता है बुद्धि का विकास


कान में सोने की बालियां पहनने से बुद्धि का विकास भी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कान में छेद कराने से इसका सीधा असर दिमाग की ऊर्जा पर पड़ता है. कान में छेद कराने से यह ऊर्जा तेज हो जाती है.


आंखों की रोशनी होती है तेज


कान में सोने की बालियां पहनने से आंखों की रोशनी तो तेज होती ही है. साथ ही यह व्यक्ति के तनाव को भी दूर करने में मदद करता है.


रहती है गुरु की कृपा


कानों में सोने की बालियां पहनने से गुरु की कृपा बरसती है, जिससे व्यक्ति को अपने जीवन में कई प्रकार से लाभ देखने को मिलता है.


बढ़ती है सुनने की क्षमता


कान में सोने की बालियां पहनने से सुनने की क्षमता भी बढ़ती है. इसके अलावा कान की कई प्रकार की समस्या भी दूर होती है.


नकारात्मक ऊर्जा रहती है दूर


यदि व्यक्ति कान में सोने की बालियां पहनता है तो उस पर बुरी शक्तियों का साया नहीं पड़ता. साथ ही  नकारात्मक ऊर्जा उसके आसपास तक नहीं भटकती है.


जल्‍द चांदी के पाये पर चलेंगे शनि, 3 राशि वालों पर लुटाएंगे सोना, बनाएंगे करोड़पति
 


Astro Upay: पर्स में इस सफेद पत्थर को रखने से खिंची चली आती है मां लक्ष्मी, जीवन में नहीं होने देती पैसों की कमी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)