Astrology: पेड़ पौधे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण तो करते ही हैं, साथ ही ग्रहों को मजबूत कर मनचाहा फल देने का कार्य भी करते हैं. शायद यही कारण है कि अब शहरों में नवग्रह वाटिका लगायी जाने लगी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बदलता है भाग्य
ग्रहों के कुपित होने से मनोवांछित फल नहीं मिल पाते हैं. वृक्षों से मिलने वाले शुभाशीष से मनुष्य का भाग्य बदल जाता है. किसी व्यक्ति के व्यापार में निरंतर सफलता पाने के लिए कुंडली में लग्न, दूसरा, पांचवा, नवा और ग्यारहवें स्थान और उनके स्वामी की मुख्य भूमिका होती है.


 


राजलक्ष्मी सुख
जन्म कुंडली के चौथे स्थान में सूर्य, चंद्र, बुध और शनि यदि एक साथ है तो  पौधरोपण कर राजलक्ष्मी सुख पाया जा सकता है. घर, सुख-सुविधा और दांपत्य जीवन, पार्टनर आदि के सुखों को प्राप्त करने के लिए वृक्ष बड़ी मात्रा में लगाने चाहिए. पेड़ पौधों की सिंचाई सेवा करने से व्यक्ति अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता है. 


 


लग्न या राशि के अनुकूल यदि पेड़ों को लगाने का कार्य करें तो उसे अपने कर्मक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है. 


  • मेष लग्न या राशि वालों को नीम का पेड़ लगाना चाहिए.

  • वृष लग्न और राशि के लोगों को बड़ या गूलर का पेड़ लगाना लाभदायक रहता है. 

  • मिथुन वाले केला, सागवान या ताड़ का पेड़ लगा सकते हैं. 

  • कर्क वाले यदि सुगंधित फूल, और आंवले का वृक्ष लगाएं तो उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 

  • सिंह के लोग कटहल या आंवला लगा सकते हैं, व्यापार में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी. 

  • कन्या वाले जामुन का वृक्ष लगाए, आप में कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा.

  • तुला वालों को मेहंदी या लसोड़े का पेड़ लगाना शुभ रहेगा. 

  • वृश्चिक वाले खैर जिसे खादिर भी कहते हैं का पेड़ लगा सकते हैं. 

  • धनु राशि वाले पीपल का वृक्ष अधिक से अधिक लगाए.  

  • मकर वालों के लिए खेजड़ी या सीताफल का वृक्ष लगाना शुभाकारी सिद्ध होगा.  

  • कुंभ वाले शीशम का पेड़ लगाने से आप भी मजबूत होते चले जाएंगे.

  • मीन के लोगों को शहतूत का पेड़ लगाना चाहिए.