Mercury Asta 2024: ग्रहों के राजकुमार सबसे जल्‍दी राशि गोचर करते हैं. वे सूर्य के सबसे करीबी ग्रह हैं. बुध ग्रह धन, व्‍यापार, वाणी, बुद्धि, संवाद के कारक ग्रह हैं. बुध जब भी गोचर करते हैं या वक्री मार्गी होते हैं तो इसका सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर होता है. इसके अलावा बुध अस्‍त का प्रभाव भी लोगों के करियर, वाणी और बुद्धि पर होता है. 3 अगस्‍त की रात को बुध अस्‍त होने जा रहे हैं. बुध को सुख-संपदा, धन-वैभव, बुद्धि, तर्क-वितर्क, एकाग्रता, व्यापार का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध का अस्त होना जीवन के इन सभी पहलुओं पर अहम असर डालता है. बुध 28 अगस्‍त 2024 तक अस्‍त रहेंगे. इन 25 दिनों के दौरान 3 राशियों पर सबसे ज्‍यादा असर होगा और यह सकारात्‍मक होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों को करियर में मिलेगी तरक्‍की 


मिथुन राशि : मिथुन राशि के स्‍वामी बुध ग्रह हैं. बुध का अस्‍त होना मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आप यात्राएं करेंगे. करियर में नाम कमाएंगे. कोई नया मौका मिल सकता है. व्‍यापारी जातकों के लिए यह समय विशेष शुभ है. आर्थिक लाभ होगा. आपको एक से ज्‍यादा स्‍त्रोतों से आय होगी. लव लाइफ में पॉजिटिव चेंज आएंगे. 


ये भी पढ़ें: सिर्फ एक रात के लिए दुल्‍हन बनते हैं किन्‍नर, पर दूल्‍हा कौन बनता है?


सिंह राशि : सिंह राशि के जातक बुध अस्‍त होने से लाभ में रहेंगे. इन लोगों को आर्थिक लाभ होगा. साथ ही सेहत में बड़ा सुधार आएगा. पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगा. करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. खासतौर पर व्‍यापारी जातकों को बड़ा मुनाफा मिल सकता है. आप अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. 


यह भी पढ़ें : अमीर लोग घर की उत्तर दिशा में रखते हैं ये चीजें, हमेशा बढ़ाती रहती हैं तिजोरी में धन


कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों को बुध का अस्‍त होना बड़ी खुशखबरी दे सकता है. करियर में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. व्यापार जातकों को खूब लाभ मिलेगा. लेकिन ध्‍यान रहे कि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. निजी जीवन अच्‍छा रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)