Budh Margi 2024 Scorpio: वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक बुध 16 दिसंबर को वृश्चिक राशि में मार्गी हो गए हैं. बुध की सीधी चाल का असर देश-दुनिया पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध की सीधी चाल जहां कुछ राशियों पर सकारात्मक असर डालेगी, वहीं कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि बुध की सीधी चाल से किन राशियों को एक महीने तक सावधान रहना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या राशि


बुध की सीधी चाल कन्या राशि के लिए भी अनुकूल नहीं है. इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. कारोबार में आर्थिक गति धीमी पड़ सकती है. इस दौरान धन की स्थित बहुत अच्छी नहीं रहेगी. कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिकारियों के विवाद हो सकता है. संतान पक्ष के कष्ट हो सकता है. 


धनु राशि


बुध देव इस राशि के 12वें भाव में मार्गी हुए हैं. ऐसे में इस अवधि में नौकरी-व्यापार से जुड़े तमाम कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर थोड़ा तनाव भी रह सकता है. इसके साथ ही इस दौरान सफलता अर्जित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आर्थिक संकट के भी संकेत हैं. धन कमाने में मन के अनुकूल सफलता नहीं मिलेगी. धन-हानि हो सकती है. 


मीन राशि


इस राशि से संबंधित जातकों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना बहुत अच्छा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुध इस राशि के 9वें भाव में प्रवेश किए हैं. बुध-मार्गी के दौरान सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मतभेद हो सकता है. सफलता में रुकावटें आ सकती हैं. प्रतिष्ठा पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापार करने वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. व्यक्तिगत जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)