Budh Shukra Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाला नया साल ग्रह-गोचर के नजरिए से खास है. साल 2025 की शुरुआत में राहु और बुध की युति होने जा रही है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, राहु पहले से ही मीन राशि में विराजमान हैं, जबकि 27 फरवरी 2025 को बुध ग्रह रात 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेगा. जिससे मीन राशि में राहु और बुध की युति होगी. इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन, राहु और बुध के युति योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु और सूर्य की युति वृषभ राशि वालों के लिए खास है. आने वाला नया साल इस राशि से जुड़े जातकों के लिए नया अवसर लेकर आ सकती है. करियर में नई योजना पर काम होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार करने वालों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. कारोबार में आर्थिक उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. विदेश से आर्थिक लाभ हो सकता है. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. 


तुला राशि


साल 2025 में राहु-बुध की युति से तुला राशि वालों को विशेष लाभ होगा. करियर में उन्नति के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे. छात्रों को शिक्षा से जुड़े कार्यों में लाभ हो सकता है. शोध और तकनीकी कार्यों में सफलता मिल सकती है. नए साल में व्यापार को लेकर बनाई गई योजना सफल होगी. विदेशी व्यापार से आर्थिक लाभ के कई योग बनेंगे.  


वृश्चिक राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में राहु-बुध की युति वृ्श्चचिक राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी मानी जा रही है. नए साल में व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को जॉब का ऑफर मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक उन्नति के कई अवसर मिलेंगे. शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. व्यापार में साझेदार के साथ अच्छी बनेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)