Palmistry: हाथों की ऐसी रेखाएं व्यक्ति को बनाती है डरपोक, कभी नहीं बन पाते लखपति
Colour of Palm Lines: अब तक इंसान के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में हाथों की लकीरों या फिर कुंडली से जाना जाता था. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में हाथों की लकीरों के रंग से भी अब इंसान के स्वभाव और उसके भविष्य में होने वाली अलग अलग शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है.
Samudrika Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति को उसकी रेखाओं के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है. पर बता दें कि ना केवल हाथों की लकीरे ही बल्कि लकीरों के रंग भी इंसान के बारे में बहुत कुछ बता सकती है. दरअसल सामुद्रिक शास्त्र का क्षेत्र काफी बड़े स्तर पर फैला है जिसमें हाथों की लकीरों के रंग के बारे में भी बहुत कुछ बताया गया है. चलिए विस्तार में सामुद्रिक शास्त्र के जरिए ही हाथों की लकीरों के रंग से इंसान के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में पता लगाते हैं.
हाथों की लकीरों के रंग से जानें भविष्य का कनेक्शन
मधु रंग की रेखाएं
अगर किसी की हथेली की रेखाएं मधुमक्खी के शहद के जैसे रंग की है तो ऐसा व्यक्ति विद्वान, काफी ज्ञानी और अपनी लाइफ में हर प्रकार की सुख और सुविधाओं को प्राप्त करता है.
लाल रंग की रेखाएं
वहीं अगर किसी व्यक्ति के हाथों की रेखाओं का रंग लाल है तो ऐसे लोगों स्वभाव से काफी गुस्से वाले होते हैं. दरअसल लाल रंग ऊर्जा का प्रतित माना जाता है. यही वजह है कि इस रंग का प्रभाव व्यक्ति में देखने को मिलता है. वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों काफी दानी भी होते हैं. साथ ही इनका भाग्य हमेशा इनका साथ देता है.
धुंधली रेखाएं
यदि किसी व्यक्ति की हाथों की रेखाएं धुंधली सी नजर आए तो ऐसे लोग काफी चालाक किस्म की गिनती में आते हैं. ऐसे लोग सामने से बड़ा साहस दिखाएंगे पर अंदर से यह काफी डरपोक होते हैं. दरअसल ऐसे लोग लाइफ में कभी भी पैसे वाले नहीं बन पाते.
काले रंग की रेखाएं
यदि किसी व्यक्ति की हाथों की लकीरें काली या फिर गाढ़ी रंग की होती है तो ऐसे लोगों का जीवन काफी दुख में बितता है. ऐसे लोग हर समय झगड़ा करते रहते हैं. यही वजह है कि सोसायटी में इनकी किसी से नहीं बनती.
नीले रंग की रेखाएं
ऐसे लोगों का जीवन काफी कष्ट में गुजरता है. ये लोगों किसी के अपने नहीं बन पाते. वहीं आए दिन इन्हें किसी ना किसी परेशानी ने घेरा ही रहता है.
पीले रंग की रेखाएं
ऐसे लोग काफी अहंकार और गुस्से वाले होते हैं. इनकी किसी से भी नहीं बनती है. यही वजह है कि इनका कोई अपना नहीं बन पाता.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)