Jupiter Retrograde 2024: ज्‍योतिष में गुरु ग्रह को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि देवताओं के गुरु बृहस्पति ज्ञान, सुख, सम्‍मान, धर्म, वैवाहिक सुख के कारक हैं. कुंडली में गुरु शुभ हो तो जातक बहुत ज्ञान प्राप्‍त करता है, जीवन में उसे खूब मान-सम्‍मान और सुख मिलता है. गुरु ग्रह 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं इसलिए गुरु को एक ही राशि में दोबारा आने में 12 साल लग जाते हैं. इस समय गुरु वृषभ राशि में हैं और 9 अक्‍टूबर 2024 को गुरु चाल बदलकर वक्री होने जा रहे हैं. 4 फरवरी 2025 तक गुरु वक्री ही रहेंगे. वक्री गुरु का राशियों पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक असर होगा. जानिए किन राशियों के लिए वक्री गुरु शुभ रहने वाले हैं और अपार तरक्‍की, सुख, धन-दौलत देने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: केवल अपनी मर्जी चलाते हैं ये बर्थडेट वाले लोग, केतु देते हैं 'असामान्‍य पर्सनालिटी'


119 दिन तक इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे गुरु 


वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का वक्री होना बहुत लाभ देगा. आपका ध्‍यान करियर पर रहेगा. आप तरक्‍की करेंगे. व्‍यापारी जातकों को बड़ा मुनाफा मिलेगा. आप अपने भविष्‍य के लिए अहम निर्णय लेंगे. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. वहीं अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले गर्म तवे पर कर लें ये टोटका, तिजोरी में पैसा रखने की नहीं बचेगी जगह


मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए भी गुरु का वक्री होना शुभ है. आप अपने लक्ष्‍यों पर फोकस करेंगे और आगे बढ़ेंगे. कोई बड़ा गोल अचीव करेंगे. नया प्रोजेक्‍ट मिलेगा, जिसका आपको भविष्‍य में लाभ होगा. नई नौकरी मिल सकती है. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: अब आया है इन 4 राशि वालों का टाइम! 7 दिन में करियर में लगाएंगे ऐसी छलांग, खुद को नहीं होगा यकीन


धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए गुरु की उल्‍टी चाल भाग्‍यवर्धक साबित होगी. आपका ज्ञान बढ़ेगा, ज्ञान की दम पर आप सम्‍मान पाएंगे. हर क्षेत्र में सफल होंगे. भौतिक सुख बढ़ेंगे. पुरानी बीमारियां, कष्‍ट दूर होंगे. नौकरी-व्‍यापार के लिए समय प्रगतिदायक है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)