Dhanwan Banne ke Tulsi Upay: Good Luck Remedies: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहे और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. लेकिन ऐसा हर किसी के भाग्य में नहीं होता है. दिनरात कड़ी मेहनत करने के बावजूद अधिकतर लोग बस परिवार की बेसिक जरूरतें ही पूरी करते रह पाते हैं और ऐश्वर्य के लिए ज्यादा धन नहीं जोड़ पाते. अगर आप भी ऐसी ही परिस्थितियों से दोचार रहते हैं तो आज हम आपको तुलसी से जुड़ा वह छोटा सा उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप धनवान बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह अचूक टोटका कौन सा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी में होता है मां लक्ष्मी का वास


वैदिक शास्त्र में तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया गया है. यही वजह है कि रोजाना सुबह-शाम तुलसी की पूजा और उसमें जल अर्पित करने को बहुत शुभ माना जाता है. शाम के समय उसके सामने दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं. जिससे परिवार की आर्थिक तंगी दूर होने लग जाती है. 


धनवान बनने के लिए तुलसी का उपाय


अगर आप भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो तुलसी की पूजा करते समय एक विशेष उपाय जरूर कर लें. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं बहुत पसंद हैं. इसलिए जब आप सुबह के वक्त मां लक्ष्मी पर जल अर्पित करें तो उसमें थोड़ा कच्चा दूध जरूर मिला लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. कहते हैं कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के भाग्य में धनवान बनने का योग मजबूत हो जाता है और उसके कमाई के स्रोत बढ़ जाते हैं. 


मिट जाते हैं गृह क्लेश 


जो जातक गृह क्लेश का सामना कर रहे हैं, उनके लिए भी यह टोटका काफी कारगर माना जाता है. मान्यता है कि अगर गुरुवार के दिन दूध मिले जल को तुलसी पर अर्पित किया जाता है तो इससे कुंडली में बृहस्पति मजबूत होते हैं. साथ ही मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु भी प्रसन्न हो जाते हैं, जिससे जातक को दोनों का आशीर्वाद मिलता है. ऐसा करने से परिवार के लोगों में आपसी संबंध मजबूत होते हैं और वह घर तरक्की करता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)