बिजनेस पार्टनर से ना करें विवाद, किसे मिलेगा लाभ, पढ़ें जनवरी 2024 का करियर राशिफल
Masik Rashifal January 2024: जनवरी माह में ग्रहों की स्थिति लोगों के करियर पर बड़ा असर डाल सकती है. राशिफल के अनुसार कुछ राशि वाले लोग ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करें और नौकरी में अपने काम पर ध्यान दें, वरना नुकसान हो सकता है.
Monthly Career Horoscope in Hindi: मीन राशि के जो जातक साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं उन्हें थोड़ा संभलकर रहना चाहिए और पार्टनर से विवाद करने से बचना चाहिए. वहीं मकर राशि के लोग बिजनेस में टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करें. जानें सभी 12 राशियों का जनवरी 2024 का मासिक करियर राशिफल.
मेष - मेष राशि के कारोबारी जनवरी माह में बेहतर निर्णय लेकर कारोबार का विस्तार करने में सफल होंगे. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग या रेंट पर वाहन का काम चलाने का काम करते है, उन्हें भूमि या वाहन की खरीदारी सोच समझकर करनी होगी. अत्यधिक क्रोध कारोबार की जमी जमाई स्थिति को प्रभावित कर सकता है. आय के नए स्रोत पैदा होंगे. कस्टमर सेटिस्फेक्शन आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए उसके बाद ही लाभ पर फोकस करना है.
वृष - इस राशि के लोगों को जनवरी कारोबार के लिए बहुत जरूरी है, कारोबार को लेकर जो सपने सोच रखे है उनको साकार करने के लिए कमर कसनी है. कामर्शियल प्रॉपर्टी की खरीदारी सोच समझकर करनी होगी, काम धंधे पर अधिक ध्यान देना होगा क्योंकि कुछ बाधाएं आ सकती हैं. कार्य को महत्व देना होगा.
मिथुन - मिथुन राशि के पार्टनरशिप व्यापारियों के बिजनेस को गति मिलेगी, यदि निवेश किया है तो बाजार में तेजी आने से आपको लाभ प्राप्त होगा. ग्राहकों से संबंध बना कर रखना होगा. अपने नेटवर्क को जितना मजबूत करेंगे उतना ही अधिक लाभ कमा सकेंगे.
कर्क - इस राशि के व्यापारियों को ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए कार्य करना है, नेटवर्क को मजबूत रखें. बिजनेस में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें. सरकारी अधिकारी यदि किसी बात को लेकर नाराज होते हैं तो उसके पीछे छिपे कारणों को समझें और उन्हें दूर करें, अधिकारी को नाराज नहीं करना है. वाद-विवाद में नहीं फंसना है.
सिंह - सिंह राशि के व्यापारी सरकारी दस्तावेज पूरे और सुरक्षित रखे. यदि सरकारी काम के लिए टेंडर भरा है तो उसे सीक्रेट रखें लीक होने की संभावना है. स्टॉक पर ध्यान देना होगा क्योंकि चोरी होने की आशंका है. एक्सपायरी डेट होने से प्रोडक्ट लॉस हो सकता है. खाने-पीने का काम करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा क्योंकि गवर्नमेंट की ओर से जांच हो सकती है, उत्पाद की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए. जो लोगों मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं उन्हें प्रोडक्ट पैकेजिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना है, प्रोडक्ट की सुंदरता को लेकर सजग रहें, विज्ञापन में भी निवेश कर सकते हैं.
कन्या - इस राशि के लोगों के लिए जनवरी का महीना इन्वेस्टमेंट के लिए समय सही है. इस बीच आपकी वाणी बहुत ही प्रभावशाली होगी जिसका लाभ आपको बिजनेस प्रमोशन में मिल सकेगा. ग्राहको की संख्या में कैसे इजाफा करना है इस पर फोकस करना है, इसके साथ ही प्रचार प्रसार भी करें. नेटवर्क को मजबूत रखें.
तुला - तुला राशि के लोगों को एक समझदार व्यापारी के रूप में परिचय देना होगा. ग्राहकों के साथ मधुर संबंध बनाने होंगे, कारोबार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. विरोधी आपको नई नई चुनौती देंगे, इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करने वाले लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे. विरोधी सक्रिय होकर कार्य को विफल कर सकते हैं. एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग सेक्टर को मजबूत करना होगा.
वृश्चिक - इस राशि के लोग यदि अपने व्यापार में बदलाव चाहते हैं या फर्म बदलना चाहते हैं, तो भी कर सकते हैं. प्लानिंग करने के समय उपयुक्त है, प्लानिंग के साथ ही सफलता मिलेगी. मन में कई तरह के विचार आएंगे लेकिन आपको उन्हें फिल्टर करना होगा. कई मौके मिलने पर भ्रम की स्थिति बन सकती है जिसमें से बेहतर चुनने का प्रयास करना है. कंस्ट्रक्शन का काम करने वालों को लाभ मिलेगा.
धनु - धनु राशि के होटल, रेस्टोरेंट आदि का काम करने वालों की तरक्की होगी, आपको मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा. इस महीने आपको बिजनेस टूर भी करना पड़ सकता है. कुछ घरेलू बातों को लेकर मन खिन्न हो सकता है इसलिए आपको अपने काम पर फोकस करना होगा. पेट्रोलियम, खाने पीने का काम, और सर्जिकल इक्विपमेंट की सप्लाई करने वालों को लाभ मिलेगा. सरकारी काम को लेकर लापरवाही नहीं करनी है.
मकर - इस राशि के व्यापारियों को बिजनेस में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा. व्यापार में खिलौने, डिजाइनिंग या आर्किटेक्ट से संबंधित काम करते हैं उनकी उन्नति होगी. व्यापार के लिए नई भूमि ले सकते हैं. व्यापारिक जोखिम कम होंगे और बड़ी संपत्ति की खरीद पर निवेश कर सकते हैं.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को कारोबार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जिन लोगों का पैतृक बिजनेस है उनको लाभ होगा. एक नई फ्रैंचाइजी या नई विंग्स को डालने का विचार बना सकते हैं. संपर्कों को मजबूत करें, लोगों से मिलिए उनके सुख-दुख में शामिल होइए इससे आपको भी उनका सहयोग मिलेगा.
मीन - इस राशि के लोगों के साझेदार के साथ मतभेद हो सकते हैं, अनुभवी और वृद्ध व्यक्तियों से मिला ज्ञान और अनुभव व्यापारिक समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा. मेडिकल से जुड़ा काम करने वालों को लाभ मिलेगा. सरकारी ठेके के काम से जुड़े लोग भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.