Marriage Remedies: लाख जत्नों के बाद भी नहीं बन रही शादी की बात? ये उपाय करते ही जल्द बजेगी शहनाई
Marriage Remedies: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति की कुंडली में जल्द विवाह के योग बनते हैं. कई बार कुंडली में ग्रह दोषों के कारण व्यक्ति की शादी के योग नहीं बन पाते. अगर आप भी विवाह को लेकर परेशान हैं, तो ये उपाय आपके लिए कारगार सिद्ध हो सकते हैं.
Jaldi Shadi Ke Upay: सनातन धर्म में व्यक्ति की कुंडली का विशेष महत्व बताया गया है. किसी भी जातक की जन्मकुंडली देखकर व्यक्ति के भविष्य आजि के बारे में बहुत जाना समझा जा सकता है. व्यक्ति के करियर, स्वास्थ्य आदि में आ रही समस्याओं का सामाधान ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति को कई बार विवाह में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसा कुंडली में मौजूद दोषों के कारण भी होता है. कुंडली में इस दोष से निजात पाने के लिए और विवाह संबंधित सभी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ सरल उपायों को किया जा सकता है. जानें विवाह में हो रही देरी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में.
विवाह में हो रही देरी के उपाय
शास्त्रों के अनुसार जिस व्यक्ति का विवाह नहीं हो रहा है वह व्यक्ति 16 सोमवार का व्रत रख सकता है. लगातार 16 सोमवार का व्रत रखने से विवाह में होने वाली देरी टल जाती है. ये उपाय लड़कियों के लिए काफी लाभकारी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्रत के दिन लड़कियों को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और उनका जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना बतानी चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की उम्र 31 से 35 वर्ष की हो चुकी है, तो घर के बाहर बरगद का पेड़ लगाना चाहिए और हर गुरुवार भगवान विष्णु की पूरे विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही रोजाना दिन में 3 बार ओम ब्रूम बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने में जल्द विवाद के योग बनते हैं.
वहीं, अगर कोई व्यक्ति मांगलिक है या कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है, तो उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में जाकर शांति भात पूजा करवाएं. इसके साथ ही, किसी भी हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन बजरंग बलि को चोला अर्पित करें ऐसा करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है.
बता दें कि अगर किसी के विवाह में देरी का कारण शनि ग्रह या शनि दोष है, तो शनिवार के दिन किसी गरीब कन्या की शादी में दान करने से विवाह के योग बनने लगेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)