Maa Lakshmi: इन बुरी आदतों के कारण पानी की तरह बह जाता है तिजोरी में रखा पैसा, आज ही बना लें दूरी
New Year Resolution: अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से पैसों से जुड़ी समस्या का सामना कर रहा है, तो इसका मतलब सिर्फ ये नहीं कि उसे किस्मत का साथ नहीं मिल रहा. बल्कि व्यक्ति की कुछ आदतें भी उसे कंगाल करने में सहायक होती हैं. जिन्हें समय रहते ही बदलने में ही भलाई है.
Astro Remedies: वास्तु शास्त्र में हर चीज को लेकर कुछ नियमों का जिक्र किया गया है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु जानकारों के अनुसार कई बार व्यक्ति ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. घर में मौजूद कुछ वास्तु दोषों को दूर करने के लिए वास्तु टिप्स का जिक्र किया गया है, जिनसे वास्तु दोष के प्रभाव को आसानी से कम किया जा सकता है.
कई बार लोगों को लगता है कि वे परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को बार-बार पैसों से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो इसका कारण व्यक्ति की कुछ गलत आदतें भी हो सकती हैं, जिन्हें समय रहते आज ही बदल लेना चाहिए.
आज ही बदलें ये आदतें
हिंदू धर्म शास्त्रों में सुबह ब्रह्म मुहूर्त को जागने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. कहते हैं कि जो व्यक्ति सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठता है, उस पर देवी-देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सुबह से समय इसका पालन नहीं करता और सुबह देर तर सो कर उठता है, तो ये दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. व्यक्ति की ये आदत मां लक्ष्मी को नाराज करती है. इसे समय रहते ही बदल लें.
सफाई का रखें ध्यान
शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. गंदे और नकारात्मक ऊर्जा वाल जगह से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं. ऐसे घरों में देव लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती, जहां साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता. ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.
न छोड़ें झूठे बर्तन
अक्सर लोग खाना खाने के बाद किचन में शाम के समय झूठे बर्तन छोड़ देते हैं. धार्मिक दृष्टि से इन आदतों को सही नहीं माना गया है. इस कारण व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किचन में व्यक्ति को झूठे बर्तन भूलकर भी नहीं रखने चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)