Ghar Mein Chandi ka Mor Rakhne ke Vastu Upay: हमें जीवन में कितना कुछ हासिल होगा. यह तय करने में हमारी मेहनत के साथ ही वास्तु शास्त्र का भी अहम योगदान होता है. वास्तु में बताई गई कई चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. साथ ही बुरी शक्तियां घर से भागने लगती हैं. इन्हीं में से एक वस्तु चांदी का मोर हैं. मान्यता है कि अगर आप कुछ खास जगहों पर चांदी का मोर रख लें तो घर में खुशहाली आती है और जातक पर मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद बरसा देती हैं. आइए आपको बताते हैं कि घर में किस जगह पर चांदी का मोर रखना शुभ माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में चांदी का मोर रखने के वास्तु उपाय


पति-पत्नी में कलह दूर करने के लिए 


अगर पति-पत्नी में अक्सर कलह होती रहती है. छोटी-छोटी बातों पर दोनों भिड़ जाते हैं, जिससे  घर का माहौल दूषित रहता है. इस कलह का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है तो आप अपने बेडरूम में चांदी का मोर रख लें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपस में प्यार बढ़ता है. 


कारोबार में फायदा पहुंचाने के लिए


अगर मेहनत के बावजूद आपका कारोबार गति नहीं पकड़ पा रहा है. आपके जमे-जमाए बिजनेस को लगातार नुकसान हो रहा है. कोई ऐसा टारगेट, जिसे आप पूरा नहीं कर पाने से तनाव में हो तो आप अपनी ऑफिस की टेबल पर चांदी का मोर रख लें. मान्यता है कि ऐसा करने से सारी रुकावटें दूर होने लग जाती हैं और अच्छे परिणाम मिलते हैं. 


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए 


जो जातक दिन-रात परिश्रम के बावजूद लगातार आर्थिक तंगी का जीवन जीने को मजबूर हैं. आमदनी के मुकाबले खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिन्हें आप पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो घबराएं नहीं. ऐसे में आप घर के मंदिर में चांदी का मोर रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बरसती हैं और सारे आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.


अधूरे काम पूरे करने के लिए


अगर आपके काम अक्सर अटक जाते हैं. आपने कुछ ऐसे काम सोच रखे हैं, जिन्हें आप करना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं कर पा रहे हैं तो यह कुंडली में भाग्य की स्थिति कमजोर होने का प्रतीक होता है. इस नकारात्मक स्थिति को दूर करने के लिए आप पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर खरीदकर अपनी तिजोरी में रख दें. कहते हैं कि इस उपाय से भाग्य सूर्य की तरह चमकने लग जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)