ज्योतिषाचार्य शशिशेखर त्रिपाठी: अगर पति-पत्नी के बीच संबंधों में कड़वाहट और तनाव हो तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है. इस वजह से घर में लगातार कलह और अशांति का माहौल बना रहता है. घर में शांति के लिए पति-पत्नी का रिश्ता मधुर और सामंजस्यपूर्ण होना बहुत जरूरी है. दांपत्य जीवन में मधुरता लाने, गृह कलह और विवाह संबंधी बाधा को दूर करने के लिए कुछ प्रभावी और अनुभूत उपाय बताए जा रहे हैं जो आपके घर परिवार और जीवन में सकारात्मक सुधार लाने की दिशा में काफी कारगर साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. वैवाहिक जीवन में तालमेल के लिए विशेष उपाय


अगर पति-पत्नी के बीच स्वाभिमान के कारण टकराव की स्थिति बनी रहती है, तो मुंह में पानी भरकर स्नान करने से रिश्ते में सकारात्मक सुधार देखने को मिलते हैं. साथ ही रविवार के दिन दोनों को लाल वस्त्र धारण करके सूर्य की उपासना करनी चाहिए.


2. विवाह संबंधी बाधाएं और शांति के उपाय


विवाह में देरी या दाम्पत्य जीवन में विवाद होने पर चांदी के आभूषण पहनना लाभकारी होता है. चांदी की जंजीर गले में या चांदी का ब्रेसलेट हाथ में पहनना चाहिए. जिस व्यक्ति का स्वभाव उग्र हो, उसे तीखी चीजों का सेवन कम और मांसाहार छोड़ देना चाहिए.


3. शनि और राहु के दुष्प्रभाव का निवारण


शनि के प्रभाव से विवाह में विलंब या दाम्पत्य जीवन में उत्साह की कमी हो सकती है. ऐसे में मंगलवार के दिन पति को लाल वस्त्र खरीदकर पत्नी को देना चाहिए. वहीं, राहु के दुष्प्रभाव के कारण किसी अन्य का हस्तक्षेप या नशे की आदत से कलह हो तो जीवन-साथी की सराहना करें और एक-दूसरे से कोई बात न छुपाएं. घर की छत पर ऊंचाई पर लाल रंग का ध्वज लगाने से भी सकारात्मकता आती है.


4. मौन व्रत और इत्र का प्रभाव


पति-पत्नी के बीच अनावश्यक वाद-विवाद होता हो, तो बुधवार के दिन कुछ समय के लिए मौन व्रत धारण करना लाभदायक हो सकता है. शुक्रवार को सफेद मिष्ठान और इत्र की शीशी घर में रखने से भी प्यार और सामंजस्य में वृद्धि होती है.


5. राम-सीता की उपासना से सामंजस्य


अगर पति-पत्नी में कोई तालमेल नहीं हो तो प्रत्येक गुरुवार राम-सीता के मंदिर में जाकर पूजा करें. प्रसाद चढ़ाकर उसे वहीं बांट दें. इससे परस्पर सहयोग और सामंजस्य में सुधार होता है.


6. गृह-क्लेश को दूर करने के लिए जामुन और अशोक के पत्तों का प्रयोग


शनिवार को जामुन के पत्ते शयनकक्ष में रखने से दाम्पत्य जीवन में कलह कम होता है. अगर परिवार के युवा और वृद्ध के बीच तनाव हो, तो पूर्णिमा के दिन उनके कक्षों के द्वार पर अशोक के पत्ते लगाने चाहिए.


7. रसोई में विशेष टोटका


अगर घर में अशांति बनी हुई हो तो बुधवार को एक नए सफेद कपड़े में गेहूं, नागकेसर, तांबे का सिक्का, हल्दी की गांठ, नमक, और तांबे की चरण पादुकाएं बांधकर रसोई में टांगें. इसे लगातार पांच बुधवार तक करें, फिर पुरानी पोटली को नदी या पीपल के नीचे छोड़ दें.


 8. पारिवारिक विवाद को कम करने के लिए विशेष उपाय
यदि परिवार के सदस्यों में मतभेद या मनमुटाव हो, तो केले के पत्ते पर लाल चंदन से संबंधित व्यक्ति का नाम लिखें. इस उपाय से रिश्तों में सुधार होता है.


 9. धन की बरकत बढ़ाने के लिए
अगर घर में बरकत नहीं हो रही हो तो रसोई के किसी कोने में थोड़ी जलकुम्भी लटका दें. यह आर्थिक स्थिरता लाता है.


10. ग्रह शांति के लिए विशेष अनुष्ठान
शनिवार को आक, धतूरा, दूब, शमी के पत्ते आदि लेकर एक मिट्टी के बर्तन में भरें और इसे पीपल के नीचे गाड़ दें. इसके साथ "ॐ नमो भगवते भास्कराय अस्माकं सर्व ग्रहाणो पीड़ा नाशने कुरु कुरु स्वाहा" मंत्र का जप करें. इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है.


इन अनुभूत उपायों से पारिवारिक कलह, पति-पत्नी के बीच का तनाव और आर्थिक अस्थिरता दूर हो सकती है. परिवार में सुख, शांति, और एकता का वातावरण बनाए रखने के लिए इनका पालन किया जा सकता है.