Hanuman Blessing Zodiac 2025: सनातन धर्म शास्त्रों में हनुमान जी को जाग्रित देव कहा गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कहा जाता है कि माता सीता ने उन्हें अमरता का वरदान दिया था. हिंदू धर्म शास्त्र गीता में इस बात का उल्लेख मिलता है कि कलयुग में हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर विराजते हैं. कहते हैं कि जिन लोगों पर हनुमान जी कृपा रहती है, उन्हें जीवन में हर प्रकार का सुख प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राशिचक्र की कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें साल 2025 में हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जी की कृपा से किन राशियों के लिए नया साल खुशहाल रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 मेष राशि के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. हनुमान जी की कृपा से नए साल में बिगड़े हुए तमाम काम बनेंगे. नववर्ष में हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बनेंगे. इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ के साथ-साथ आर्थिक उन्नति के कई प्रबल योग बनेंगे. व्यापार में जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे.


वृश्चिक राशि


वर्ष 2025 वृश्चिक राशि के लिए अत्यंत शुभ कहा जा रहा है. नए साल में हनुमान जी इस राशि से जुड़े जातकों पर अपनी विशेष कृपा रखेंगे. हनुमान जी की कृपा के परिणामस्वरूप इस राशि के जातकों का जीवन खुशहाल होगा. हनुमान जी की मेहरबानी से जीवन की तमाम उलझनें दूर होंगी. सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को खुशखबरी मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. 


मकर राशि


साल 2025 में हनुमान जी महाराज मकर राशि पर भी अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे. नए साल में बजरंगबली की कृपा से जीवन के हर संकट दूर होंगे. साथ ही नए साल में बिगड़े हुए काम बनेंगे. कारोबार में आर्थिक तरक्की होगी. धन की स्थिति में सकारात्मक सुधार नजर आएगा. प्रॉपर्टी से जुड़े काम बनेंगे.