Hindu New Year 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती है. बात करें हिन्दू कैलेंडर की तो नए साल की शुरुआत चैत्र महीने से होती है. हिन्दू कैलेंडर में 12 महीने होते हैं जिसकी शुरुआत चैत्र महीने से होती है. वहीं, साल का आखिरी महीना फाल्गुन होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार फिलहाल माघ महीना चल रहा है जिसका समापन पूर्णिमा के साथ हो जाएगा. आइए जानते हैं हिन्दू नववर्ष की शुरुआत कब से होगी और सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कब से शुरू होगा नववर्ष?
हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2024 में हिंदू नववर्ष में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट से होगी और प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होगी. इसके चलते हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है.


 


कौन सा वर्ष होगा इस बार?
वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार का हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 होगा. इस वर्ष को पिङ्गल के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिन्दू नववर्ण की शुरुआत चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की थी. हर महीने में दो पक्ष होते हैं जिसमें एक कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष होता है. 


 


शुभ योग में शुरू होगा नववर्ष
पंचांग के अनुसार नववर्ष के पहले दिन अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा. 9 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 32 मिनट से अगले दिन यानी 10 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 6 मिनट तक ये दोनों शुभ संयोग रहेंगे. 


 


हिंदू नववर्ष 2024 मुहूर्त 


चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024, रात 11.50 से शुरू होगी.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की समाप्ती  9 अप्रैल 2024, रात 08.30 बजे होगी.
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06.02 से सुबह 10.16 बजे तक है.
कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11.57 से दोपहर 12.48 तक है.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)