हिंदू नव वर्ष 2024: 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है. हर साल हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ होती हैं. महाराष्‍ट्र समेत कुछ राज्‍यों में हिंदू नव वर्ष के दिन गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए तो हिंदू नव वर्ष बेहद महत्‍वपूर्ण होता ही है. इस साल ज्‍योतिष की नजर से भी यह वर्ष बहुत खास है. दरअसल, 30 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत की शुरुआत कई शुभ योगों में होने जा रही है. 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के पहले दिन अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शश राजयोग का संयोग बन रहा है. वहीं विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल और मंत्री शनिदेव होंगे. जिनका पूरे वर्ष सभी राशियों पर प्रभाव बना रहेगा. आइए जानते हैं कि हिंद नव वर्ष किन राशियों के लिए विशेष शुभ रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू नव वर्ष इन राशियों के लिए बेहद शुभ 


वृषभ राशि: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत पर बन रहे शुभ योगों का सबसे ज्यादा लाभ वृषभ राशि के जातकों को होने वाला है. विशेष तौर पर इन जातकों को करियर में बड़ी उन्‍नति मिलने की प्रबल संभावना है. उन्‍हें नई और बहुत अच्‍छी नौकरी मिल सकती है. वेतन में बढ़ोतरी आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूती देगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा व्‍यापारी जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जीवन में भौतिक सुख और सुविधाएं बढ़ेंगी. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए भी नव वर्ष विक्रम संवत 2081 शुभ फल दे सकता है. उनके जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी. निवेश से लाभ हो सकता है. आप संपत्ति में निवेश करने की योजना बना सकते हैं. साझेदारी में व्‍यापार  करने वालों को अच्‍छा फायदा मिल सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. परिवार में खुशहाली रहेगी. 


धनु राशि: नव वर्ष धनु राशि के जातकों के लिए भी शानदार रहने वाला है. आपको कामों में सफलता मिलने लगेगी. चुनौतियां आपके सामने टिक नहीं पाएंगी. नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे और आप करियर में बहुत सफलता पाएंगे. आर्थिक उन्‍नति भी होगी. आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. इस पूरे साल आपको आर्थिक मामलों में कोई समस्‍या नहीं रहेगी. आपके पास पर्याप्‍त धन रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)