Horoscope 2024: अगले साल की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है. सबको ये जानने की इच्छा रहती है कि अगला साल कैसे बीतेगा. आज हम आपको राशियों के अनुसार बताएंगे कि पारिवारिक संबंध सबके कैसे रहेंगे और आर्थिक स्थिति कैसी बनी रहेगी. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मेष


इस राशि के लोगों के लिए साल 2024 पारिवारिक लिहाज से अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके रिश्ते तय होंगे. पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा. बचत को प्राथमिकता देने के साथ ही खर्चों पर अंकुश लगाएं क्योंकि व्यर्थ के व्यय लगे रहेंगे. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. 


 


वृष राशि


वृष राशि के लोगों को जीवनसाथी को व्यापार में शामिल करने के लिए विचार करना चाहिए, ऐसा करने से आपको सहयोग तो मिलेगा ही साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. पिताजी से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा. भाई बहनों से भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे, उनकी ओर से सहयोग मिलेगा. संतान पर इच्छाएं थोपने से बचें और उनकी राय भी जानें. अप्रैल से जून के बीच  संपत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है. आप परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं.  


 


मिथुन राशि


इस राशि के लोगों को परिवार का माहौल को शांत बनाए रखने पर जोर देना चाहिए क्योंकि अशांत माहौल होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है. आपकी तीखी वाणी वैवाहिक संबंधों में मनमुटाव कराएगी तो जीवनसाथी की समझ इसे खत्म करने का काम करेगी. पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है, इसका ध्यान रखें. बड़े भाई को पिता तुल्य समझें और उनकी बातों को मान दें. सामंजस्य कम होने पर छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होने की संभावना है. संतान की शिक्षा और स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. उनकी संगत पर ध्यान दें. 


 


कर्क राशि


कर्क राशि के लोग परिवार के बीच संतुलन स्थापित करने में मददगार साबित होंगे. धर्म-कर्म के मामलों में आपकी रुचि जागृत होगी. काम में लगे रहने की आदत डालनी होगी. घर के बुजुर्ग से मार्गदर्शन मिलेगा. संतान जिस क्षेत्र में होंगी उसी में उसे सफलता मिलेगी, समय अच्छा चल रहा है. 


 


सिंह राशि


इस राशि के लोगों के परिवार में सामंजस्य का अभाव होने से, पारिवारिक माहौल अशांत हो सकता है. पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है. अविवाहित लोगों का विवाह तय होने के योग बनते दिख रहे हैं.  


 


कन्या राशि


कन्या राशि के लोग माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इसके साथ ही आपको दांपत्य जीवन में भी तालमेल बैठाने होंगे क्योंकि वैवाहिक जीवन के ताल मेल ज्यादा बिगड़ सकते हैं, जिसको संभालने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. घर में अनावश्यक वाद विवाद न हो इस बात का ध्यान रखना होगा. अनावश्यक जल्दबाजी करने और इमोशनल होने में गलत साबित हो सकते हैं. पिता के सानिध्य में रहना लाभदायक रहेगा. 


 


तुला राशि


इस राशि के लोग वर्ष 2024 में  कोई भारी वाहन खरीदने में आप कामयाब हो सकते हैं. जीवनसाथी के प्रति भी समर्पित नजर आएंगे. जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा और कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे. संतान की संगति, करियर स्वास्थ्य सभी चीजों पर ध्यान देना होगा. भाई बहनों को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. जनवरी में परिवार के साथ यात्रा का योग बन रहा है. 


 


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के लोग अपने परिवार में होने वाले उतार-चढ़ाव में ठहराव लाने का प्रयास करें. पारिवारिक समस्या को टालने के बजाय समाधान करना होगा. इस साल आपको घर बनवाने से संबंधित काम करने होंगे साथ ही मई के बाद से विवाह योग्य लोगों के रिश्ते तय हो सकेंगे.


 


धनु राशि


इस राशि के लोगों को आमदनी और खर्च के बीच संतुलन बनाना होगा. जीवनसाथी के साथ बात बात में लड़ाई करने की प्रवृत्ति से बचना है. जीवन संगिनी को उनके करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. जीवन साथी के साथ बात बात में लड़ाई करने की प्रवृत्ति से बचना है होगा. रिश्ते में को समय देना ही पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि एक दूसरे की भावनाओं और विचारों को भी महत्व देना होगा. जीवन साथी के साथ विचार विमर्श जरूर करें, इससे समस्याओं का समाधान तो मिलेगा ही साथ ही मानसिक सुकून भी.


 


मकर राशि


मकर राशि के लोगों के मार्च माह से बेफिजूल के खर्चों में कमी आएगी, आर्थिक  स्थिति में सुधार होगा. पहली तिमाही में किसी बड़ी संपत्ति की खरीद पर निवेश कर सकते हैं. पिता से संपत्ति या धन मिलने की प्रबल संभावना बनेगी इसके अलावा परिवार  में संपत्ति के बंटवारे की स्थिति में भी आपको पैतृक संपत्ति का लाभ होता दिखाई दे रहा है. मिलने वाले धन को सही जगह प्रयोग करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. अगस्त से जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. अकेले लोगों का विवाह हो सकता है. विवाहित लोगों को जीवनसाथी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण मन में कई नकारात्मक विचार आ सकते हैं. 


 


कुंभ राशि


इस राशि के अभिभावक बच्चों के स्वभाव में उग्रता देखकर आप परेशान हो सकते हैं. संतान को उचित दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करें. भाई बहनों के साथ तो आपके संबंध मधुर होंगे लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्ते में खटास आ सकती है. 


 


मीन राशि


मीन राशि के लोगों को अपनी वाणी को ठीक रखना होगा नहीं तो वाणी के कारण पारिवारिक संबंधों में असर पड़ सकता है. धन कहां खर्च करना है और कहां नहीं इस बात को पहले ही सुनिश्चित कर लें तो अच्छा रहेगा. जो लोग घर से  दूर रहते हैं उन्हें अपने मूल घर से जुड़े रहना चाहिए. परिवार के लोगों को यदि आपकी जरूरत है तो उनकी मदद करने को तैयार रहें. संतान को बाहर जाकर पढ़ाई या नौकरी करने का अवसर मिल सकता है.