Jyotish Shastra: सुंदरता की बात करें तो किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके चेहरेसे होती है. वैसे तो शरीर के सारे अंग सुंदरता को बढ़ाने में भूमिका निभाते हैं लेकिन चेहरे में नाक बिगड़ जाए तो कितना भी व्यक्ति सुंदर हो उसमें कमी सी नजर आने लगती है. ज्योतिष में नाक के बनावट को देखकर किसी के भी स्वभाव के बारे में बताया जा सकता है. आज हम आपको महिलाओं की नाक की बनावट से उनके स्वाभाव के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं.


  • जिन महिलाओं की नाक छोटी होती है वह कठोर परिश्रम करने वाली होती हैं. 

  • कुछ महिलाओं की नाक में चपटापन होता है, ऐसी महिलाओं के दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है. ऐसी महिलाएं दांपत्य जीवन की खींचतान को लेकर दुखी रहती हैं. 

  • अगर किसी महिला की नाक का आगे का हिस्सा लंबाई लिए हुए हो तो वह रानी के समान सुख भोगती हैं. वहीं, अत्यधिक लंबी नाक वाली महिला का पूरा जीवन संघर्ष में गुजरता है, उसको अपने जीवन में सुखों से समझौता करना पड़ता है. 

  • सुडौल और समान छेद वाली नाक श्रेष्ठता की सूचक है, ऐसी महिलाएं समाज और परिवार में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करती हैं.

  • लंबी और पतली नाक वाली स्त्रियां शुभ मानी जाती हैं, उनके सानिध्य में रहने वालों का भी शुभ होता है.

  • अगर किसी स्त्री की नाक सामान्य से काफी बड़े साइज की हो तो उसे छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ जाता है जिससे कई बार उनका नुकसान भी हो जाता है.

  • अगर किसी महिला की नाक टेढ़ी मेढ़ी तो वह बहुत ही अधिक मेहनत करने वाली मानी जाती हैं. ऐसी महिलाएं कितना भी कठोर परिश्रम करना हो कभी भी थकती नहीं हैं. हर समय हर तरह की मेहनत करने को तैयार रहती हैं. 

  • यदि किसी महिला के नथुने फूले हुए दिखे तो आपको उससे सतर्क हो जाना चाहिए ऐसी महिलाएं छोटी छोटी बात पर झगड़ा करने वाली होती हैं.

  • यदि नाक का अगला हिस्सा की लालिमा लिए हुए लंबा व मोटा हो तो यह बनावट स्त्रियों के लिए शुभ नहीं होती है. 

  • नोकदार नाक वाली स्त्रियां बुद्धिमान मानी जाती हैं, ऐसी महिलाएं हमेशा बुद्धिमत्ता पूर्ण बातचीत करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.