Lal Kitab Ke Totke: लाल किताब में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति को अमीर बनाते हैं. इसमें पैसों से जुड़े अचूक टोटकों के बारे में बताया गया है. लाल कितब के ये सिद्ध टोटके अपनाकर व्यक्ति अपने भाग्य का दरवाजा खोल सकता है और मालामाल हो सकता है. अगर इन टोटकों को सही विधि से किया जाए, तो व्यक्ति के घर या ऑफिस में धन की वर्षा होती है.  वहीं, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से परेशान है, तो वे लाल किताब में बताए गए इन उपायों को अपना कर सकता है. जानें लाल किताब के इन उपायों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल किताब के उपाय 


सुरमा से करें उपाय  


लाल किताब में धन प्राप्ति और आर्थिक समस्या से बाहर आने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. धन संपत्ति पाने के लिए किसी खुली शीशी में सुरमा डालें और एक सुनसान जगह पर इसे गाड़ दें इसलिए जल्द ही प्रभाव दिखेगा.  


धनिये के टोटके
 
लाल किताब में हरे धनिये को लेकर कई उपायों का जिक्र किया गया है. ऐसे में आधा किलो धनिया लें और इसे नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है. 


सोने का कुंडल


लाल किताब में अमीर होने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में से एक कान में सोने के कुंडल पहनना है. इससे व्यक्ति को धन लाभ होता है. वहीं, कान में कुंडल पहनने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है. 


नारियल करें प्रवाहित 


लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन नदी में एक सूखा नारियल प्रवाहित करना भी बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.   


खिचड़ी खिलाएं


वहीं, लाल किताब में धन प्राप्ति का एक अचूक उपाय खिलड़ी खिलाना भी शामिल है. इसके लिए तीन दृष्टिहीन लोगों को खिचड़ी खिलाने से धन लाभ होता है.  


करें गणेश जी की पूजा 


लाल किताब के अनुसार बुधवार के दिन घर के पूर्व दिशा में मुंह करके गणेश जी की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से धन प्राप्ति होती है. 


मुख्य द्वार पर लगाएं शीशा
 
घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के धन आगमन में बाधा उत्पन्न करती है. ऐसे में घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश न करें, इसके लिए बाहर मेन गेट शीशा लगा लें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.  


चांदी का सिक्का


लाल किताब के अनुसार पर्स में चांदी का सिक्का रखना शुभ माना जाता है. इससे धन की कमी दूर होती है.


न पहनें काले कपड़े


लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति को धन हानि होती है.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)