Mars Transit 2024: मई महीने में ग्रहों के राजा सूर्य, ग्रहों के सेनापति मंगल, व्‍यापार-वाणी के दाता बुध, धन-विलासिता के दाता शुक्र गोचर कर रहे हैं. इन 4 ग्रहों का गोचर मेष से मीन राशि वालों के जीवन पर अहम प्रभाव डालेगा. साथ ही इस महीने मीन राशि में मंगल और राहु की युति से अंगारक योग रहेगा. इस तरह मई के ग्रह गोचर और अंगारक योग 4 राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकते हैं. इनके जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है, कोई नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि मई महीने में किन राशि वालों को संभलकर रहना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

​कन्या राशि: कन्‍या राशि के जातकों को मई में आर्थिक नुकसान हो सकता है. जोखिम भरा निवेश ना करें, ना ही बेतहाशा पैसा खर्च करें. अपना बजट देखकर ही पॉकेट ढीली करें. बिजनेस में निवेश करने की योजना बना रहे लोगों के लिए अभी थोड़ा रुकना बेहतर रहेगा. मई के बाद अपनी योजना आगे बढ़ाएं. वरना हानि हो सकती है.


​वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को अंगारक योग परेशान कर सकता है. इन लोगों को मई में संभलकर रहना चाहिए. चाहें बिजनेस में हों या नौकरी में सभी को अपने काम पर ध्‍यान देना चाहिए. नौकरी करने वालों की किसी उम्‍मीद को झटका लग सकता है. वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ तनाव हो सकता है. लव लाइफ में समस्‍या हो सकती है. बेहतर है यह समय धैर्य से निकालें. 


​मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए अंगारक योग दुर्घटना की आशंका को जन्‍म दे रहा है. लिहाजा इस महीने संभलकर वाहन चलाएं. कोई नियम ना तोड़ें. संभलकर खर्च करें, वरना बजट बिगड़ सकता है. घर में किसी कारण से कलह हो सकती है. तनाव-मतभेद बढ़ेंगे. 


​धनु राशि: धनु राशि के जातक मई महीने में यदि आत्मविश्वास बनाए रखेंगे तो ही कामयाब होंगे. वरना कमजोर आत्‍मबल आपको समस्‍याओं में डाल देगा. शत्रुओं से सतर्क रहें. वो आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. वर्कप्‍लेस पर कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है. आर्थिक स्थिति भी खास अच्‍छी नहीं है. सेहत का ध्‍यान रखें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)